The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Former PCB chief Najam sethi makes fun of pakistani cricket team

पूर्व PCB चीफ ने उड़ाया पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का मजाक, बोले- 'मनोचिकित्सक भी नहीं सिखा सकता...'

भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तानी टीम को मोटिवेट करने और प्लेयर्स की मेंटल हेल्थ का ध्यान रखने के लिए मोटिवेशनल स्पीकर की भी जरूरत पड़ गई है. ऐसे में पूर्व PCB चीफ नजम सेठी ने पाकिस्तानी टीम को बुरी तरह से ट्रोल कर दिया है.

Advertisement
Pakistan, PCB, Najam sethi
पाकिस्तानी टीम को पूर्व PCB चीफ ने किया ट्रोल (फोटो: AFP)
pic
रविराज भारद्वाज
21 सितंबर 2025 (Published: 06:13 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम (Pakistani Cricket Team) के लिए पिछले कुछ महीने ज्यादा अच्छे नहीं रहे हैं. टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. एशिया कप में भी टीम स्ट्रगल करती दिखी है. भारत के खिलाफ मैच से पहले टीम को मोटिवेट करने और प्लेयर्स की मेंटल हेल्थ का ध्यान रखने के लिए मोटिवेशनल स्पीकर की भी जरूरत पड़ गई है. ऐसे में पूर्व PCB चीफ नजम सेठी ने पाकिस्तानी टीम को बुरी तरह से ट्रोल कर दिया है.

नजम सेठी ने पाकिस्तानी टीम का मजाक उड़ाते हुए कहा है कि टीम को अगर मनोचिकित्सक भी मिल जाए तो वो भी उन्हें नहीं सिखा सकता. NDTV में छपी खबर के मुताबिक, सेठी ने पाकिस्तानी न्यूज चैनल समा टीवी से कहा,

पाकिस्तानी प्लेयर्स की बैकग्राउंड, उनका क्लास और पढ़ाई-लिखाई की कमी भी एक बड़ा मसला है. Psychiatrist भी उनको रातों-रात कुछ नहीं सीखा सकता.

सेठी ने साथ ही कहा,

Mental health असल में बहुत बड़ा कॉन्सेप्ट है. लेकिन यहां इसे सिर्फ इतना समझ लिया जाता है कि इंसान पागल है या नहीं. मज़ेदार बात ये है कि ज़्यादातर एक्सपर्ट्स बाहर से पढ़े हुए होते हैं. वो इंग्लिश में बात करते हैं, जबकि हमारे लड़कों की भाषा वो नहीं है. उनको तो उर्दू या पाश्तो में समझाना पड़ता है.

ये भी पढ़ें: 'संजू बनने की कोशिश न करें', पाकिस्तान मैच से पहले गिल को पूर्व क्रिकेटर की सलाह

सेठी ने आगे कहा,

मैंने अपने कार्यकाल के दौरान Psychiatrist को टीम से जोड़ने के लिए कोशिश की थी. लेकिन यहां के खिलाड़ी इसे आसानी से स्वीकार नहीं करते. हमारी कल्‍चर में थेरैपी को अक्‍सर गलत समझा जाता है. Psychiatrist के पास जाना कमजोरी या पागलपन की निशानी माना जाता है, जिसकी वजह से एक तरह का स्टिग्मा बन जाता है.

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि सुपर 4 मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को डॉक्टर राहील नाम के एक मॉटिवेशनल स्पीकर की सेवा लेनी पड़ी है. कुछ रिपोर्ट्स में ये दावा भी किया गया है कि PCB ने मॉटिवेशन स्पीकर नहीं, बल्कि एक मनोचिकित्सक को नियुक्त किया है.

वीडियो: सुपर-4 मैच में भारत-पाकिस्तान के कप्तान हाथ मिलाएंगे या नहीं? सूर्यकुमार यादव ने ये जवाब दिया

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()