The Lallantop

एजाज़ पटेल के दस विकेट पर अनिल कुंबले की बात सुननी चाहिए

कुंबले के अलावा बाकी लिजेंड्री क्रिकेटर्स ने क्या कहा?

Advertisement
post-main-image
तस्वीर में एजाज़ पटेल और अनिल कुंबले ( फोटो क्रेडिट : PTI)
न्यूज़ीलैंड के स्पिनर एजाज़ पटेल ने इतिहास रच दिया है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन एजाज़ ने भारत के खिलाफ एक पारी में 10 विकेट हासिल किये. और ये कारनामा करने वाले वह विश्व के सिर्फ तीसरे गेंदबाज बन गए. एजाज़ पटेल से पहले इंग्लैंड के जिम लेकर और भारत के अनिल कुंबले ने एक पारी में दस विकेट लेने का कारनामा किया था. गौर हो, साल 1956 में जिम लेकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक पारी में सभी दस विकेट झटके थे. जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 9 विकेट हासिल किये थे. मैच में कुल 19 विकेट. किसी भी गेंदबाज का ये अब तक का बेस्ट बोलिंग फिगर है. इसके बाद साल 1999 में अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में दस विकेट झटके थे. और अब साल 2021 में एजाज़ पटेल ने 10 विकेट लेकर रिकॉर्ड बुक में हमेशा के लिए अपना नाम दर्ज करवा लिया है. #Record Breaker Ajaz Patel बता दें कि भारत में भारत के खिलाफ किसी विदेशी स्पिनर का ये बेस्ट प्रदर्शन भी है. इतना ही नहीं, एजाज़ पटेल का 10 विकेट किसी किवी गेंदबाज का सबसे बेस्ट बोलिंग फिगर है. इस मामले में उन्होंने महान ऑलराउंडर सर रिचर्ड हैडली को भी पीछे छोड़ दिया है. जिन्होंने एक पारी में 52 रन देकर नौ विकेट झटके थे. एजाज़ पटेल के कीर्तिमान पर क्रिकेट जगत के कई पूर्व खिलाड़ियों ने उनकी तारीफ में कसीदे पढ़े हैं. 10 विकेट लेने का कारनामा करने वाले लिजेंड्री स्पिनर अनिल कुंबले ने ट्विटर का सहारा लेते हुए लिखा,
'वेलकम टू द क्लब एजाज़. बढ़िया गेंदबाजी की. मैच के पहले और दूसरे दिन इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए स्पेशल एफर्ट की ज़रूरत होती है. 
टीम इंडिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ आरपी सिंह भी एजाज़ पटेल की गेंदबाजी से खूब प्रभावित हुए. एजाज़ की इस उपलब्धि पर उन्होंने कहा,
'10 बटा 10. एक पारी में एजाज़ पटेल को फुल मार्क्स. जिम लेकर और अनिल कुंबले के बाद एजाज़ पटेल ने एक पारी में सभी दस विकेट झटके. शानदार दिन.'
वहीं पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने मज़ाकिया लहज़े में एजाज़ की तारीफ करते हुए लिखा,
'प्लीज किसी भी भारतीय को अन्य देश जाने न दें. और अच्छी बात ये होगी कि उनसे पूछे भी न. दस का दम.'
इन स्टार्स के अलावा भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ वसीम जाफर ने कू एप पर एजाज़ पटेल की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,
'अद्भुत अविश्वसनीय अकल्पनीय. '
भारत के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने भी एजाज़ पटेल की इस बड़ी उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी. और लिखा,
'आउटस्टैन्डिंग. ये एक चैम्पियन एफ़र्ट है. ऐसी अचीवमेंट दुर्लभ है. टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऐसा करने वाले एजाज़ सिर्फ तीसरे गेंदबाज हैं. '
बता दें कि एजाज़ पटेल की शानदार गेंदबाजी की वजह से भारत पहली पारी में 325 रन ही बना सका. इसके बाद न्यूज़ीलैंड टीम बल्लेबाजी करने उतरी. और भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त पलटवार करते हुए मेहमान टीम को सिर्फ 62 रन पर ढेर कर दिया. टीम की तरफ से अश्विन ने चार, सिराज ने तीन, अक्षर पटेल ने दो और जयंत यादव ने एक विकेट हासिल किया. हालांकि कप्तान कोहली ने न्यूज़ीलैंड को फॉलो-ऑन नहीं दिया. टीम इंडिया बल्लेबाज़ी करने उतरी. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने बिना विकेट गंवाए 69 रन बना लिए हैं और पहली पारी के आधार पर 332 रन की बढ़त हासिल कर ली है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement