अमेरिकी न्याय विभाग ने यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन से जुड़ी फाइलें (Jeffrey Epstein Files) जारी कर दी हैं. इन फाइलों में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का बहुत कम जिक्र है, जबकि पूर्व डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति बिल क्लिंटन का जिक्र कई बार किया गया है. इससे पहले एपस्टीन से जुड़ी जो तस्वीरें जारी की गई थीं, उनमें भी क्लिंटन दिखाई दिए थे.
एपस्टीन सेक्स स्कैंडल में सबसे बड़ा खुलासा, हॉट-टब में दिखे बिल क्लिंटन, हजारों दस्तावेज जारी
Jeffrey Epstein से जुड़ी फाइलों में अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump का बहुत कम जिक्र है, जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता और पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन का जिक्र कई बार किया गया है.
.webp?width=360)

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार, 19 दिसंबर को एपस्टीन से जुड़े हजारों पन्नों के दस्तावेज जारी किए गए. हालांकि, कुल कितने दस्तावेज हैं, यह अभी साफ नहीं है. इससे पहले, एक अधिकारी ने बताया था कि न्याय विभाग शुक्रवार को ‘लाखों' रिकॉर्ड जारी करने का प्लान बना रहा है और आने वाले हफ्तों में लाखों और रिकॉर्ड जारी किए जाएंगे.
जारी की गई एक तस्वीर में, क्लिंटन को मैक्सवेल और एक दूसरे शख्स के साथ स्विमिंग पूल में देखा जा सकता है, जिसका चेहरा ब्लर किया गया है.

दावा किया जाता है कि 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में ट्रंप के एपस्टीन से अच्छे संबंध थे, लेकिन जारी फाइलों में न तो ट्रंप की कोई फोटो है और न ही उनका नाम.
न्याय विभाग की एक दूसरी तस्वीर में बिल क्लिंटन, माइकल जैक्सन के कंधे पर हाथ रखे हुए दिखाई देते हैं. उनके दाईं ओर गायिका डायना रॉस खड़ी हैं. इस तस्वीर में भी जेफरी एपस्टीन मौजूद नहीं है.

ट्रंप का नाम न होना हैरान करने वाला है, क्योंकि पिछले कुछ सालों में एपस्टीन से जुड़े मामलों में उनसे जुड़ी तस्वीरें और रिकॉर्ड सामने आ चुके हैं. फरवरी में न्याय विभाग द्वारा जारी शुरुआती दस्तावेजों में एपस्टीन के निजी जेट के उड़ान रिकॉर्ड में ट्रंप का नाम भी दर्ज था.
कांग्रेस में रिपब्लिकन सांसदों के दबाव के बीच ट्रंप ने 19 नवंबर को एक कानून पर हस्ताक्षर किए. इस कानून के तहत न्याय विभाग को एपस्टीन से जुड़ी ज्यादातर फाइलें और बातचीत से जुड़े रिकॉर्ड 30 दिनों के भीतर जारी करने थे. इनमें जेल में एपस्टीन की मौत की जांच से जुड़े दस्तावेज भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन की 19 नई तस्वीरें आईं, ट्रंप से लेकर बिल गेट्स तक साथ में दिखे
वाइट हाउस की प्रतिक्रियावाइट हाउस ने कहा कि शुक्रवार दोपहर से शुरू हुआ एपस्टीन फाइलों का जारी होना दिखाता है कि यह प्रशासन अब तक का सबसे पारदर्शी है. वाइट हाउस की प्रवक्ता एबिगेल जैक्सन ने कहा कि हजारों पन्नों के दस्तावेज जारी किए गए, कांग्रेस की मांग पर सहयोग किया गया और ट्रंप ने एपस्टीन से जुड़े डेमोक्रेट नेताओं की जांच की मांग भी की. उनके मुताबिक, ट्रंप प्रशासन ने पीड़ितों के लिए डेमोक्रेट्स से ज्यादा काम किया है.
वीडियो: दुनियादारी: ट्रंप ने 'पीड़िता के साथ घंटों बिताए', एपस्टीन मामले में बुरे फंसे अमेरिकी राष्ट्रपति













.webp)


.webp)
.webp)




