इंग्लैंड एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज हारने की कगार पर है. यानी 2021 में सीरीज गंवाने के बाद से एशेज ट्रॉफी हासिल करने के लिए उन्हें अभी और इंतजार करना होगा. हालांकि, इसके बावजूद पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने चेतावनी दी है कि टीम में बड़े बदलाव नहीं किए जाने चाहिए. एडिलेड ओवल में तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन ट्रैविस हेड (Travis Head) के शानदार शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने मैच पर मजबूत पकड़ बना ली है. फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के पास 356 रनों की बढ़त है और छह विकेट हाथ में हैं.
एशेज खत्म भी नहीं हुआ, माइकल वॉन ने बैज़बॉल वाले मैक्कलम की नौकरी छीनने वाली बात कह दी
इंग्लैंड एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज हारने की कगार पर है. अब इसे लेकर पूर्व इंग्लिश कप्तान Michael Vaughan ने कुछ ऐसा कहा है कि इंग्लिश कोच Brendon McCullum को चुभ जाएगी.


इंग्लैंड का 'बैज़बॉल' अप्रोच एक बार फिर नाकाम रहा है. एडिलेड में हार का मतलब होगा, ऑस्ट्रेलिया में लगातार चौथी टेस्ट सीरीज हार. यहां इंग्लैंड ने लगातार 17 टेस्ट में कोई जीत हासिल नहीं की है. ऑस्ट्रेलियाई धरती पर इंग्लैंड की पिछली हर एशेज हार के बाद टीम में काफी बदलाव हुए हैं. हालांकि, वॉन ने कहा कि सीरीज हार के बावजूद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड को इस बार वैसा ही रास्ता नहीं अपनाना चाहिए. वॉन ने BBC iPlayer पर 'एशेज डिब्रीफ' में कहा,
इंग्लिश क्रिकेट अक्सर चार साल के साइकल में काम करता है. घर और बाहर एशेज सीरीज. एक या दो खिलाड़ियों को टीम से बाहर करना होगा क्योंकि वे इस लेवल के लिए काफी अच्छे नहीं हैं. लेकिन उनमें से कई में काफी टैलेंट है. अगर उन्हें सही तरीके से कोचिंग और मैनेज किया जाए. सही तरह की तैयारी दी जाए तो वो चार साल में ठीक हो जाएंगे.
वॉन ने आगे कहा,
मेरे हिसाब से यही एकमात्र तरीका है जिससे इंग्लिश क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में कॉम्पिटिटिव बन सकता है. अगर वे कुछ अनुभवी खिलाड़ियों के साथ बने रहें. बुरा अनुभव बिना अनुभव से बेहतर है.
ये भी पढ़ें : 4 मैच के लिए 8.6 करोड़ रुपये! खुद इंग्लिस को IPL ऑक्शन में बिकने की नहीं थी उम्मीद
हालांकि, कप्तान बेन स्टोक्स, जो रूट जैसे खिलाड़ियों का एक और एशेज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना फिलहाल मुश्किल लग रहा है. वॉन का मानना है कि इंग्लैंड के कई खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया में एक और मौका पाने की काबिलियत है. उनके मुताबिक, मेलबर्न और सिडनी में अगले दो टेस्ट में इंग्लैंड को सीखने के बहुत सारे मौके होंगे. वॉन ने कहा,
मैं 2002-03 को याद करता हूं. हम 4-0 से पीछे थे और सिडनी में जीते थे. उस एक मैच को जीतने से मैंने अगले कुछ सालों के बारे में बहुत कुछ सीखा. इंग्लैंड यह नहीं सोच सकता कि अगले दो मैचों से कुछ हासिल नहीं होगा.
उन्होंने आगे कहा,
अगर इस मैच में हार का सामना करना पड़ता है, तो मेलबर्न और सिडनी में अभी भी सीखने के मौके मिलेंगे. अगली बार जब वे आएंगे या अगली बार जब वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे तो उन्हें इसका लाभ मिलेगा.
सीरीज की बात करें तो, शुरुआती दोनों मैच हारने के कारण अब इंग्लैंड सीरीज में 2-0 से पीछे चल रहा है. तीसरे मैच में अगर इंग्लिश टीम हारी तो मतलब होगा कि वो सीरीज गंवा देंगे.
वीडियो: एशेज के पहले टेस्ट में ट्रैविस हेड ने इंग्लैंड को सिखाई बैज़बॉल
















.webp)
.webp)
