The Lallantop

लॉर्डस में सुंदर ने कर दिया कमाल, सवाल उठाने वालों को दिया करारा जवाब

भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में 22 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. उन्होंने जेमी स्मिथ, जो रूट और बेन स्टोक्स जैसे बेहतरीन बल्लेबाजों को बोल्ड किया.

Advertisement
post-main-image
वॉशिंगटन सुंदर ने लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में चार विकेट लिए. (Photo-PTI)

इंग्लैंड के बल्लेबाजों को टेस्ट सीरीज में एक के बाद एक सरप्राइज मिल रहे हैं. वो तैयारी किसी और की करके आते हैं और विकेट किसी और को दे देते हैं. एजबेस्टन में आकाशदीप (Akashdeep) उनके सिलेबस से बाहर थे वहीं लॉर्ड्स टेस्ट में वो वॉशिंगनटन सुंदर (Washington Sundar) की गेंदों पर नाचते दिखे. सुंदर ने दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी की और इंग्लैंड के तीन सबसे अहम बल्लेबाजों को बोल्ड करके पवेलियन भेजा.

Advertisement
जो रूट को किया बोल्ड

वॉशिंगटन सुंदर ने सबसे पहले जो रूट को आउट किया. रूट ने पहली पारी में शतक लगाया था और भारतीय टीम के लिए ये विकेट बहुत अहम था. 42वें ओवर की चौथी गेंद पर रूट ने स्वीप करने की कोशिश की लेकिन गेंद लेग स्टंप से टकरा गई. रूट को केवल 40 रन बनाकर लौटना पड़ा. बेन स्टोक्स के साथ उनकी साझेदारी भारत के लिए खतरनाक बनती दिख रही थी लेकिन वॉशिंगटन ने ऐसा होने नहीं दिया.

जैमी स्मिथ को नहीं दिया टिकने का मौका

इसके बाद जैमी स्मिथ सुंदर का शिकार बने. स्मिथ ने इस सीरीज में कई बार निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर अपनी टीम को मुश्किल से निकाला था लेकिन इस बार वो ऐसा कुछ नहीं कर सके. 47वें ओवर की दूसरी गेंद पर वॉशिंगटन ने उन्हें भी बोल्ड किया. सुंदर की गेंद में हुए ड्रिफ्ट के कारण स्मिथ लाइन समझ नहीं पाए और गेंद  ऑफ स्टंप पर जाकर लगी. जैमी इस पारी में केवल 8 ही रन बना पाए.

Advertisement
कप्तान बेन स्टोक्स भी खा गए चकमा

कप्तान बेन स्टोक्स भी उनका ही शिकार बने. 55वें ओवर की तीसरी गेंद भी ड्रिफ्ट हुई, स्टोक्स चकमा खा गए और गेंद स्टंप से जाकर लगी. स्टोक्स ने 96 गेंद खेली लेकिन केवल 33 रन ही बनाए. इन तीन विकेट से इंग्लैंड की बल्लेबाजी की जैसे कमर टूट गई और वो पूरी तरह बैकफुट पर पहुंच गई. शोएब बशीर उनका चौथा शिकार बने. बशीर ने महज दो रन बनाए थे और वो भी सुंदर की गेंद पर बोल्ड ही हुए. इंग्लैंड शायद भारतीय पेसर्स की तैयारी करके आया था और सुंदर ने अपना काम कर दिया. इसके बाद सुंदर ने शोएब बशीर को भी बोल्ड कर दिया.

यह भी पढ़ें- IPL की वजह से गिल और क्रॉली की लड़ाई हुई? सुनील गावस्कर ने बड़ा दावा कर दिया 

सुंदर ने दिया शानदार जवाब

सुंदर के लिए यह प्रदर्शन काफी अहम था क्योंकि उनके चयन को लेकर काफी सवाल उठ रहे थे. जो लोग उन्हें टीम में चाहते थे उन्हें भी लग रहा था कि सुंदर केवल एक बल्लेबाज के तौर पर टीम का हिस्सा होंगे. उनकी गेंदबाजी की काबिलियत पर बहुत कम लोगों को भरोसा था. सुंदर ने अपने स्पेल में 12.1 ओवर डाले जिसमें 22 रन देकर चार विकेट लिए. अपने इस प्रदर्शन से उन्होंने सभी को जवाब दे दिया.

Advertisement

वीडियो: 'मेरे नाम से पैसा कमाते हैं...', जसप्रीत बुमराह ने ट्रोल करने वालों को सुना दिया

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement