The Lallantop
Advertisement

IPL की वजह से गिल और क्रॉली की लड़ाई हुई? सुनील गावस्कर ने बड़ा दावा कर दिया

लॉर्ड्स टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय कप्तान शुभमन गिल की इंग्लैंड के जैक क्रॉली के साथ काफी बहस हुई. सुनील गावस्कर ने इंडियन प्रीमियर लीग को इसका कारण बताया है.

Advertisement
IND vs eng, shubman gill, ind vs eng
सुनील गावस्कर ने शुभमन गिल और जैक क्रॉली के विवाद पर अपनी राय दी है. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
13 जुलाई 2025 (Published: 05:59 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लॉर्ड्स टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुभमन गिल (Shubman Gill) और पूरी टीम इंडिया (Team India) बहुत अग्रेसिव नजर आई. इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉली (Jack Crawley) भी भिड़ने को जैसे तैयार ही बैठे थे. आखिरी पांच मिनट में मैदान पर हुए इस ड्रामे का फैंस ने बहुत मजा लिया. वहीं दिग्गज खिलाड़ियों ने इस विवाद की वजह को लेकर अलग-अलग दावे किए हैं. पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) के मुताबिक इसकी वजह आईपीएल है.

सुनील गावस्कर ने IPL को बताया जिम्मेदार

गावस्कर के मुताबिक आईपीएल की वजह से भारतीय खिलाड़ी बाकी टीमों के खिलाड़ियों से घुल-मिल गए हैं. हालांकि इंग्लैंड के साथ ऐसा नहीं है. इसी वजह से मैदान पर ऐसी लड़ाई देखने को मिली. गावस्कर ने सोनी स्पोर्ट्स से कहा,

ऐसा इसलिए हो रहा क्योंकि ज़्यादातर इंग्लैंड के खिलाड़ी आईपीएल में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. मुझे ऐसा लगता है. इस साल जो रूट नहीं खेले, बेन स्टोक्स नहीं खेले, टीम के बहुत कम खिलाड़ी भारत आए. अगर आप दूसरी टीमों को देखेंगे तो उनके कई खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हैं. वो भारतीय खिलाड़ियों के साथ घुल-मिल गए हैं. उनके साथ ट्रैवल करते हैं,  चेंजिंग रूम शेयर करते हैं. जब ये खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के खिलाफ खेलते हैं, तो दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच कोई फाइट नहीं होती.

यह भी पढ़ें -  मैदान के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ड्रामा, इंग्लैंड के कोच बोले- 'गिल ने तो मसाज कराई थी...'

IPL से खत्म हुई राइवलरी

गावस्कर के मुताबिक आईपीएल ने काफी हद तक राइवलरी खत्म कर दी है. हालांकि भारत और इंग्लैंड के बीच ये अब भी बची हुई है. उन्होंने कहा, 

भारतीय और इंग्लिश खिलाड़ियों के बीच ऐसा होते नहीं देखते. मैं यही कहता रहा हूं कि आईपीएल से पहले, कुछ खिलाड़ियों के बीच काफी राइवलरी होती थी, जो कि बहुत खतरनाक हद तक पहुंच गई थी. वो अब भी मौजूद है, जैसे आर्चर का यशस्वी को गेंदबाजी करना. भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बीच काफी टकराव होता है क्योंकि वे आईपीएल में साथ नहीं खेलते.

दरअसल, तीसरे दिन आखिरी ओवर के दौरान जैक क्रॉली ने समय बर्बाद करने के लिए फीजियो को बुलाया था. इंग्लैंड नहीं था चाहता था कि एक और ओवर का खेल हो. गावस्कर ने  इस बारे में कहा कि हो सकता है ये उनका प्लान हो. लेकिन फिर भी एक खिलाड़ी को चोट लगने पर फीजियो को बुलाने का हक है और भारतीय बल्लेबाजों ने अपने समय पर ऐसा किया था.

वीडियो: शुभमन गिल के बचाव में उतरे सुनील गावस्कर, ब्र‍िटिश मीडिया को सुना दिया!

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement