The Lallantop

रविंद्र जडेजा ने धर्मशाला टेस्ट से पहले कर दिया 'विद्रोह', कोच से लेकर साथियों तक... सारे हैरान!

Ravindra Jadeja ने धर्मशाला टेस्ट से पहले 'विद्रोह' कर दिया है. जी हां, कोच और टीममेट्स कहते रहे लेकिन जडेजा ने किसी की नहीं सुनी. वह अपने मन से नेट्स में खेलते ही रहे.

post-main-image
नेट्स पर बैटिंग करना खूब पसंद करते हैं रविंद्र जडेजा (फ़ाइल, पीटीआई)

रविंद्र जडेजा. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर. जडेजा इंग्लैंड के साथ चल रही टेस्ट सीरीज़ में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. पांच मैच की सीरीज़ के चार टेस्ट खेले जा चुके हैं. भारत सीरीज़ में 3-1 से आगे है. सीरीज़ का पांचवां टेस्ट गुरुवार, 7 मार्च से धर्मशाला में खेल जाएगा. और इससे पहले जडेजा के बारे में एक मजेदार चीज पता चली है.

इंग्लैंड के खिलाफ़ सीरीज़ में भारत कई मुख्य बल्लेबाजों के बिना खेल रहा है. विराट कोहली पूरी सीरीज़ में नहीं खेले, तो केएल राहुल भी चोट के चलते बाहर हैं. ऐसे में जडेजा टीम इंडिया के लिए नंबर पांच पर बैटिंग कर रहे हैं. और उन्होंने इस पोजिशन का पूरा फायदा भी उठाया है. जडेजा इस सीरीज़ में खूब रन बना रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने मेहनत करनी नहीं छोड़ी है.

बात धर्मशाला स्टेडियम में भारत के पहले ट्रेनिंग सेशन की है. धर्मशाला के ठंडे मौसम में भारत ने ट्रेनिंग शुरू की. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक यहां जडेजा ने दो लंबे बैटिंग सेशन किए. इन सबके बीच कोच और टीम मेट्स उनसे रिक्वेस्ट करते रहे. लेकिन जडेजा ने प्रैक्टिस नहीं छोड़ी. वह नेट से हटे ही नहीं. हर बार बोलते रहे- कुछ गेंदें और.

यह भी पढ़ें: मुश्किल में फंसी टीम को शार्दुल ने सेंचुरी मार बचाया, फिर ऐसा सेलिब्रेशन कि कप्तान भी…

जडेजा के लिए ऐसा करने में कुछ नया नहीं है. वह बैटिंग के लिए जब भी नेट्स में घुसते हैं, उन्हें निकालना आसान नहीं होता है. और इसका फायदा इंग्लैंड के साथ चल रही सीरीज़ में भी दिख रहा है. जडेजा इस सीरीज़ में छह से कम पारियों में दो सौ से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते बैटर हैं. वह चोट के चलते दूसरे टेस्ट में नहीं खेले थे. जडेजा ने बाक़ी तीन टेस्ट की पांच पारियों में बैटिंग की है. इन पांच पारियों में उनके नाम 43.40 की ऐवरेज से 217 रन हैं. इस सीरीज़ में सिर्फ़ चार बल्लेबाज ही 40 से ज्यादा की ऐवरेज़ से रन बना पाए हैं.

जडेजा के अलावा लिस्ट में इंग्लैंड के ओपनर ज़ैक क्रॉली, भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल का नाम आता है. गिल ने 48.85, यशस्वी ने 93.57 और क्रॉली ने 41 के ऐवरेज़ से स्कोर किया है. जडेजा ने राजकोट टेस्ट में कमाल की सेंचुरी भी जड़ी थी. इस सेंचुरी की बदौलत ही भारत पहली पारी में 445 रन बना पाया था. सिर्फ़ 33 के टोटल पर तीन विकेट गंवाने के बाद रोहित शर्मा के साथ मिलकर जडेजा ने भारत को संभाला था. रोहित ने भी टेस्ट में सेंचुरी मारी थी.

भारत ने ये टेस्ट 434 रन के बड़े अंतर से जीता था. जडेजा को प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया. इसी टेस्ट में उन्होंने सात विकेट भी निकाले थे. इसमें से पांच दूसरी पारी में आए. इस सीरीज़ में जडेजा के नाम अभी तक 17 विकेट हैं.

वीडियो: ओलंपिक क्वालिफाई करने पहुंचा पाकिस्तानी बॉक्सर पैसे चुराकर फरार, तलाश जारी