The Lallantop

'धुरंधर' 700 करोड़ पार, दो हफ्तों में ही रजनीकांत के करियर की सबसे कमाऊ फिल्म को धो डाला!

महज़ दो हफ्तों में रजनीकांत की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म को पीटकर आगे निकल गई रणवीर की 'धुरंधर'.

Advertisement
post-main-image
'धुरंधर' ने महज़ दो हफ्तों में रजनीकांत की सबसे कमाऊ फिल्म को पछाड़ दिया.

Ranveer Singh और Akshaye Khanna स्टारर Dhurandhar एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड तबाह कर रही है. बॉलीवुड सुपरस्टार Salman Khan और Shahrukh Khan के बाद तमिल सुपरस्टार Rajinikanth का रिकॉर्ड भी इसने ध्वस्त कर दिया. 2.0 जो रजनीकांत की अब तक की सबसे कमाऊ फिल्म है, उसे भी ‘धुरंधर’ ने पछाड़ दिया. और Aditya Dhar की फिल्म ने ये कारनामा महज़ दो हफ्तों में कर दिखाया. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

जियो स्टूडियोज़ ने 19 दिसंबर को अनाउंस किया कि तीसरे शुक्रवार की सुबह तक फिल्म ने 479.50 करोड़ रुपए कमा लिए. हालांकि ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक शुक्रवार सुबह तक इसने 469.58 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं वर्ल्डवाइड ये फिल्म 702 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. इस कमाई के साथ ‘धुरंधर’ ने रजनीकांत की 2.0 के लाइफटाइम कलेक्शन से भी ज्यादा कमाई कर ली है. साल 2018 में आई 2.0 का वर्ल्डवाइड लाइफटाइम कलेक्शन 691 करोड़ रुपये है. ये रजनीकांत के करियर की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म भी है. ‘धुरंधर’ ने ये आंकड़ा महज़ दो हफ्तों में ही पार कर लिया.  
हालांकि ‘कांतारा चैप्टर 1’ और ‘छावा’ की लाइफटाइम कमाई छूने में अभी वक्त है. मगर जिस रफ्तार से ये फिल्म दौड़ रही है, उसे देखते हुए ये बहुत मुश्किल लक्ष्य नहीं दिख रहा. हम बता दें कि ‘छावा’ की वर्ल्डवाइड कमाई 807 करोड़ रुपये है. और ‘कांतारा चैप्टर 1’ की 851 करोड़ रुपये. इनके बाद आमिर खान की PK भी कतार में है. इसने 792 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया था. 

हालांकि, हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेड का अनुमान है कि PK को तो ‘धुरंधर’ आने वाले एक-डेढ़ हफ्ते में पछाड़ देगी. मगर भारतीय सिनेमा की सबसे कमाऊ फिल्में ‘दंगल’ और ‘बाहुबली 2’ फिलहाल दूर की कौड़ी हैं. ‘दंगल’ दो हज़ार करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ सालों से टॉप पर बनी हुई है. और 1788.06 करोड़ की कमाई के साथ ‘बाहुबली  2’ सेकेंड नंबर पर है. ‘धुरंधर’ का दूसरा पार्ट 19 मार्च, 2026 को रिलीज़ होगा. मेकर्स का दावा है कि सेकेंड पार्ट और भी ज्यादा असरदार है. ये पहले पार्ट के रिकॉर्ड भी तोड़ देगी. 

Advertisement

वीडियो: क्या ‘धुरंधर’ बना पाएगी साल की सबसे बड़ी फिल्म? एक छोटे बजट की मूवी ने उलट दिया पूरा खेल!

Advertisement
Advertisement