The Lallantop

हॉलीवुड वालों के साथ 'किंग' का सबसे खूंखार एक्शन सीक्वेंस शूट करेंगे शाहरुख

इस सीक्वेंस में हैंड टु हैंड कॉम्बैट और ड्रमैटिक एक्शन सीन शामिल हैं, इनके लिए बॉडी डबल यूज़ नहीं होंगे.

Advertisement
post-main-image
20 दिसंबर से मुंबई के गोरेगांव के एक स्टूडियो में 'किंग' की सबसे धांसू एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग शुरू होगी.

Shahrukh Khan और Suhana Khan स्टारर King का सबसे धांसू एक्शन सीन कब शूट होगा? क्या Raghav Juyal ABCD 3 में लीड रोल करने वाले हैं? Akshay Kumar और Vidya Balan की कॉमेडी फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल:

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

# 'किंग' के सबसे ख़तरनाक सीन की शूटिंग कल से करेंगे शाहरुख

शाहरुख खान की 'किंग' मोस्ट एंटिसिपेटेड इंडियन फिल्मों में से एक है. छह हफ्ते के ब्रेक के बाद शाहरुख एक बार फिर इसकी शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं. मिड-डे के मुताबिक 20 दिसंबर से ये शूटिंग मुंबई के गोरेगांव के स्टूडियो में होगी. सिद्धार्थ आनंद इस शेड्यूल की शुरुआत फिल्म के सबसे ख़तरनाक एक्शन सीक्वेंस से करेंगे. प्रोडक्शन से जुड़े सूत्रों के हवाले से इस रिपोर्ट में लिखा गया,

Advertisement

"ये 'किंग' का सबसे खूंखार एक्शन सीक्वेंस है. इसके लिए सिद्धार्थ आनंद ने इंटरनेशनल स्टंट डायरेक्टर्स को बुलवाया है. गोरेगांव स्टूडियो में एक दम यूनीक सेट बन कर तैयार है. शाहरुख और सुहाना, दोनों इस सीक्वेंस में नज़र आएंगे. इंटेंस हैंड टु हैंड कॉम्बैट, ड्रामैटिक एक्शन सीन और गन वाले शॉट्स भी इस सीक्वेंस में शामिल हैं. एक्शन सीन्स के लिए सिद्धार्थ आनंद बॉडी डबल या VFX यूज़ नहीं करेंगे. इसलिए शाहरुख और सुहाना ने इस सीक्वेंस के लिए इंटेंस ट्रेनिंग की है. इंटरनेशनल एक्शन एक्सपर्ट्स न उन्हें ट्रेन किया है. चूंकि सिद्धार्थ और शाहरुख परफेक्शन चाहते हैं, इसलिए हर सीन कई बार रिहर्स करने के बाद शूट किया जाएगा."

# टॉम क्रूज़ की 'डिगर' का टीज़र आया  

टॉम क्रूज़ की कॉमेडी फिल्म 'डिगर' का टीज़र आया है. इसमें एक व्यक्ति फावड़ा लेकर खुदाई शुरू करने की तैयारी करता हुआ दिखाई देता है. अगले सीन में वो कमरे की बालकनी की रैलिंग पर चलने लगता है. समुद्री पक्षियों की आवाज़ें सुनाई देती हैं. डेडलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक टॉम क्रूज़ इसमें बिल्कुल अलग अंदाज में नज़र आएंगे. उनकी डांसिंग स्किल्स भी इस फिल्म में दिखेंगी. एलेहांद्रो गोंज़ालेज़ इनियारितु के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 2 अक्टूबर, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

Advertisement

# रेमो की ABCD 3 बनेगी, राघव जुयाल होंगे लीड!

ख़बर है कि रेमो डिसूज़ा ABCD 3 बनाने जा रहे हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक राघव जुयाल इसमें लीड हो सकते हैं. सूत्रों के हवाले से इस रिपोर्ट में लिखा गया, "राघव और रेमो एक-दूसरे को अच्छी तरह से समझते हैं. इसलिए राघव के बिज़ी शेड्यूल के बावजूद रेमो उन्हें ही लेना चाह रहे हैं. वो जल्द ही ABCD 3 और इसकी कास्ट से जुड़ा अनाउंसमेंट करेंगे."

# अक्षय-अनीस बज़्मी की फिल्म में विद्या होंगी हीरोइन 

'वेलकम' और 'सिंह इज़ किंग' जैसी फिल्में दे चुकी अक्षय कुमार और अनीस बज़्मी की जोड़ी फिर साथ काम करने वाले हैं. ये एक कॉमेडी फिल्म होगी. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक इसमें अक्षय के ऑपोजिट विद्या बालन को कास्ट किया गया है. इससे पहले अक्षय और विद्या 'हे बेबी', 'भूल भुलैया' और 'मिशन मंगल' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. 2026 की पहली तिमाही तक अक्षय और विद्या की इस नई फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी.

#  'चिरंजीवी हनुमान: दी इटर्नल' का टीज़र आया

भगवान हनुमान पर बनी AI जनरेटेड फिल्म 'चिरंजीवी हनुमान: दी इटर्नल' का टीज़र आया है. इसमें हनुमान जी घने जंगलों बीच से होते हुए पर्वतों पर पहुंचते नज़र आ रहे हैं. टीज़र विज़ुअली शानदार है. गुजराती फिल्म 'वेंटिलेटर' के लिए नेशनल अवॉर्ड जीत चुके राजेश मापुस्कर ने इसे डायरेक्ट किया है. 'फरारी की सवारी भी' मापुस्कर ने ही बनाई थी. 'चिरंजीवी हनुमान' अगले साल हनुमान जयंती पर रिलीज़ की जाएगी.

# कार्तिक-अनन्या की TMMTMTTM का ट्रेलर आया

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे स्टारर 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' का ट्रेलर आ गया है. इसमें कार्तिक रे और अनन्या रूमी नाम के किरदार में हैं. रे अमेरिका से है और रूमी आगरा से. दोनों की मुलाक़ात एक इंटरनेशनल हॉलीडे पर होती है. दोनों प्यार में तो पड़ते हैं, मगर दोनों की विचारधारा बिल्कुल अलग है. यही फिल्म का इमोशनल टर्निंग पॉइंट है. समीर विद्वांस के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. 

वीडियो: ‘किंग’ टीज़र देखकर फैन्स बोले– “चॉकलेटी लवर बॉय अब बना खूंखार गैंगस्टर, रिकॉर्ड टूटने वाले हैं!”

Advertisement