The Lallantop

अश्विन के 500 विकेट को लेकर वाइफ ने जो लिखा, उसे पढ़कर आप इमोशनल हो जाएंगे...

Ravichandran Ashwin के लिए राजकोट टेस्ट मैच बेहद खास रहा. इसको लेकर अश्विन की पत्नी Narayanan ने एक इमोशनल पोस्ट किया.

Advertisement
post-main-image
अश्विन के ऐतिहासिक 500 टेस्ट विकेट पर पत्नी प्रीति नारायणन ने इमोशनल पोस्ट शेयर किया (Insta/prithinarayanan)

टीम इंडिया के साथ-साथ रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के लिए राजकोट टेस्ट मैच बेहद खास रहा. इस मुकाबले में जहां टीम इंडिया ने 434 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की, वहीं रविचंद्रन अश्विन ने इस मैच के दौरान अपने टेस्ट करियर के 500 विकेट भी पूरे किए. हालांकि फैमिली इमरजेंसी के चलते उन्हें टेस्ट मैच को बीच में छोड़कर जाना भी पड़ा था. इसको लेकर अश्विन की पत्नी प्रीति नारायणन (Prithi Narayanan) ने एक इमोशनल पोस्ट किया है.

राजकोट टेस्ट में जीत के बाद प्रीति नारायणन ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए रविचंद्रन अश्विन को बधाई दी है. उन्होंने अश्विन की फोटो पोस्ट कर लिखा,

Advertisement

“हमें हैदराबाद में हुए पहले टेस्ट में उम्मीद थी कि वह 500 विकेट पूरे कर लेंगे, हालांकि ऐसा नहीं हुआ. वाइजैग में हुए दूसरे मुकाबले में भी ऐसा करने से चूक गए. उनके 499 विकेट पूरे होने पर मैंने बहुत सारी मिठाइयां खरीदी और घर पर सभी को बांटी. पर जब 500वां विकेट आया और चुपचाप चला गया. आज तक ऐसा नहीं हुआ था. 500 से लेकर 501 विकेट तक बहुत कुछ हुआ. ये हमारे जिंदगी के सबसे लंबे 48 घंटे थे. हालांकि ये पोस्ट 500 के बारे में है. क्या शानदार उपलब्धि है. शानदार इंसान. अश्विन मुझे आप पर गर्व है और हम आपसे प्यार करते हैं.”

ये भी पढ़ें: आर अश्विन राजकोट टेस्ट बीच में छोड़ घर लौटे, BCCI ने क्या वजह बताई?

Advertisement
अश्विन के 500 विकेट

दरअसल अश्विन ने राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन अपने टेस्ट करियर में पांच सौ विकेट पूरे किए थे. अश्विन ने ज़ैक क्रॉली के आउट कर ये उपलब्धि हासिल की थी. वो इस मुकाम तक पहुंचने वाले सिर्फ़ दूसरे भारतीय बॉलर हैं. उनसे पहले दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने यह कारनामा किया था. हालांकि इस मैच के दौरान अचानक अपने घर चले गए थे. BCCI ने अश्विन को लेकर एक मीडिया एडवाइजरी जारी कर इस बात की जानकारी दी है. BCCI के पूर्व उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के मुताबिक अश्विन की मां की तबीयत अचानक से बिगड़ गई थी. हालांकि मैच के चौथे दिन अश्विन फिर से टीम के साथ जुड़ गए. उन्होंने इंग्लैंड की चौथी पारी के दौरान 1 विकेट भी लिया.

अश्विन टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले बॉलर भी बन गए. उन्होंने 98वें टेस्ट मैच में ये उपलब्धि हासिल की है. टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 500 विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम है. उन्होंने 87 टेस्ट मैच में ये रिकॉर्ड बनाया था. वहीं पूर्व भारतीय गेंदबाज अनिल कुंबले ने 105 टेस्ट मैच में 500 विकेट लिए थे.


 

वीडियो: सरफराज खान की वायरल फोटो में ऐसे सेलिब्रेट की यशस्वी की डबल सेंचुरी, लोग खुश हो गए

Advertisement
Advertisement