रविचंद्रन अश्विन ने एक बार फिर साबित किया, कि क्यों वो भारत के लिए खेले महानतम टेस्ट क्रिकेटर्स में से एक हैं. बांग्लादेश के खिलाफ़ चेन्नई टेस्ट के पहले दिन अश्विन ने जडेजा के साथ मिलकर टीम इंडिया को एक बार फिर बचा लिया. और हां, इस बार का पूरा काम बैट से हुआ.
धोनी के बराबर पहुंचे ग्रेटेस्ट अश्विन, जडेजा के साथ मिलकर किया ये खास काम!
रविचंद्रन अश्विन ने बैट से कमाल कर दिया. उन्होंने मुश्किल में फंसी टीम इंडिया को ना सिर्फ़ वहां से निकाला, बल्कि काउंटर अटैकिंग सेंचुरी मार बांग्लादेश की टीम को बैकफ़ुट पर भी धकेल दिया. इस दौरान रविंद्र जडेजा ने भी उनका बेहतरीन साथ निभाया.

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने 144 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे. आउट होने वाले सारे लोग वही थे, जिनके नाम के आगे बल्लेबाज लिखकर आता. ऐसे में बांग्लादेश ने सोचा होगा कि ये लोग 200 के अंदर सिमट जाएंगे. लेकिन अश्विन और जडेजा का प्लान अलग था.
इन दोनों ने मिलकर 195 रन जोड़ डाले. और वो भी नाबाद. इस साझेदारी के चलते दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ड्राइविंग सीट पर बैठ गई. पहले दिन का खेल खत्म हुआ तो भारत ने छह विकेट खोकर 339 रन बना लिए थे. अश्विन 112 गेंदों पर 102 रन बनाकर नाबाद लौटे. जबकि उनके साथ जडेजा 117 गेंदों पर 86 रन बनाकर नॉटआउट आए.
यह भी पढ़ें: मेरे को मारेगा तो... बीच मैदान गुस्साए ऋषभ पंत किससे भिड़ गए!
108 गेंदों पर शतक जड़ने वाले अश्विन के नाम अब टेस्ट में छह शतक हो गए हैं. इस मामले में उन्होंने एमएस धोनी की बराबरी कर ली. धोनी के नाम भी इतने ही टेस्ट शतक हैं. दिन का खेल खत्म होने पर टीम इंडिया ने एक साथ खड़े होकर अश्विन और जडेजा को स्टैंडिंग ओवेशन दिया. इस बैटिंग पर रिएक्ट करते हुए पूर्व ओपनर विरेंदर सहवाग ने लिखा,
'अश्विन और जडेजा के बीच कमाल की साझेदारी. अश्विन का छठा टेस्ट शतक बहुत खास अचीवमेंट है.'
पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने पोस्ट किया,
'अश्विन की कमाल की काउंटर-अटैकिंग पारी. जिसकी नींव इनके द्वारा डेवलप की गई सॉलिड टेक्नीक पर रखी गई. कमाल की पारी. बहुत शानदार खेले.'
पूर्व क्रिकेटर बद्रीनाथ ने पोस्ट किया,
'अपने होम ग्राउंड पर दोस्तों और परिवार के सामने टेस्ट सेंचुरी मारना बहुत खास एहसास है. बधाई और कमाल कर दिया रवि अश्विन. गर्व का क्षण.'
तमिलनाडु के पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक ने लिखा,
'हमारी जमीन के सबसे महान ऑलराउंडर्स में से एक का खड़े होकर अभिवादन करिए. कमाल खेले रविचंद्रन अश्विन. आपके लिए बहुत खुश हूं. अपने होम ग्राउंड पर फिर से सेंचुरी.'
पूर्व कप्तान और BCCI चीफ़ रहे सौरव गांगुली ने अश्विन और जडेजा के लिए पोस्ट किया,
'रवि अश्विन और फिर रविंद्र जडेजा द्वारा बहुत शानदार पारियां. बहुत अच्छे बांग्लादेशी सीम अटैक के खिलाफ़, ना सिर्फ़ रन बल्कि बल्लेबाजी की क्वॉलिटी भी हाई क्लास रही.'
इससे पहले, हसन महमूद ने भारतीय टीम के टॉप-ऑर्डर को जमने का मौका नहीं दिया. रोहित शर्मा और विराट कोहली छह-छह रन बनाकर आउट हुए. जबकि शुभमन गिल का खाता भी नहीं खुला. बीच में ऋषभ पंत ने 39 रन की पारी खेल, टीम को मुश्किल से निकालने का काम शुरू किया. और इसका अंत अश्विन-जडेजा की बैटिंग से हुआ.
वीडियो: भारत-बांग्लादेश पहले टेस्ट में धमाल मचाने वाले हमन महमूद की कहानी जान लीजिए