The Lallantop

वर्ल्ड नंबर चार बैटर को टीम से बाहर देख भड़के दिग्गज ऑस्ट्रेलियन कप्तान

'शायद ऑस्ट्रेलियन सेलेक्टर्स जीनियस हों.'

Advertisement
post-main-image
ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम (PTI)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम सेलेक्शन को लेकर काफी चर्चा हो रही है. नागपुर में खेले जा रहे इस मुकाबले में जहां भारतीय टीम में शुभमन गिल और कुलदीप यादव को मौका नहीं मिला है, वहीं ऑस्ट्रेलियन टीम ने ट्रेविस हेड (Travis Head) को बाहर कर सबको चौंका दिया. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इस फैसले पर पूर्व कप्तान स्टीव वॉ (Steve Waugh) ने नाराजगी जाहिर की है.

ट्रेविस हेड अच्छी बल्लेबाज़ी करने के साथ-साथ उपयोगी गेंदबाज़ी भी करते हैं. ऐसे में उनके प्लेइंग इलेवन में नहीं होने से स्टीव वॉ काफी निराश दिखे हैं. सोशल मीडिया के जरिए पूर्व ऑस्ट्रेलियन कप्तान ने टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स पर निशाना साधा है. वॉ ने अपने इंस्टा अकाउंट पर हेड की फोटो पोस्ट कर लिखा,

Advertisement

‘यह यकीन कर पाना मुश्किल है कि हम दुनिया में चौथी रैंकिंग वाले टेस्ट बल्लेबाज को टीम से बाहर कर सकते हैं. शायद पिछले 12 महीनों में वो हमारे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे हैं. साथ ही साथ वो एवरेज ऑफ स्पिनर से बेहतर गेंदबाजी करते हैं. आइए इंतजार करें और देखें, शायद ऑस्ट्रेलियन सेलेक्टर्स जीनियस हों.’

हेड की बात करें, तो वो पिछले साल शानदार फॉर्म में रहे हैं. साल 2022 में उन्होंने कुल 10 मुकाबले खेले, जिसमें उनके नाम 50.38 की औसत से कुल 655 रन रहे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 80.86 का रहा. साथ ही उन्होंने छह विकेट भी हासिल किए.

Advertisement
# क्यों बाहर हुए हेड?

ऐसे में अब बड़ा सवाल ये है, कि इतने अच्छे रिकॉर्ड के बाद भी हेड को टीम से बाहर क्यों किया गया? फिलहाल ऑस्ट्रेलियन टीम में लेफ्ट हैंड के बल्लेबाज़ों की भरमार है. डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा के अलावा टीम में मैट रेनशॉ और विकेटकीपर एलेक्स कैरी भी बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं.

नागपुर की पिच पर बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए मुश्किल होगी. ऐसी बातें लगातार चल रही हैं. और शायद यही वजह है कि ऑस्ट्रेलियन कप्तान कमिंस ने दाएं हाथ के बैटर हैंड्सकॉम्ब को तरजीह दी होगी.

साथ ही हेड का एशिया में रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं रहा है. साल 2018 में दुबई में अपना टेस्ट डेब्यू करने के बाद से हेड ने अब तक यहां कुल सात टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उनके नाम 21.30 की साधारण औसत से कुल 213 रन ही हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 72 रन का रहा है. हाल में पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज़ में भी वो कोई बड़ा स्कोर नहीं कर पाए थे. एशिया में पिछली नौ पारियों में हेड कुल 141 रन ही बना सके हैं. जहां उनका बेस्ट स्कोर महज 36 रन का रहा है.

वीडियो: Border Gavaskar Trophy से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने स्पिनर्स पर क्या कहा?

Advertisement

Advertisement