The Lallantop

सैमसन को वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिलने पर भड़के फ़ैन्स, कहा- 'उनको अपना नाम बदलना...'

सैमसन की जगह सूर्यकुमार को चुने जाने पर फ़ैन्स सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
संजू सैमसन को मौका नहीं मिलने पर फ़ैन्स हुए नाराज (PTI/Twitter)

BCCI ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (World cup 2023) के लिए 15 नामों का ऐलान कर दिया है. अजित आगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमिटी ने टीम में पांच स्पेशलिस्ट बल्लेबाज, दो विकेट कीपर, चार ऑलराउंडर और चार स्पेशलिस्ट गेंदबाजों को चुना है. टीम में सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल को जगह दी गई है. जबकि संजू सैमसन (Sanju samson) और तिलक वर्मा बाहर हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन (Ishan kishan) और केएल राहुल को चुना गया है. जबकि दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल भी टीम बाहर हैं. लेकिन जिस एक नाम को नहीं देखकर फ़ैन्स सबसे ज्यादा नाराज हैं, वो संजू सैमसन का है. सैमसन की जगह सूर्यकुमार को चुने जाने पर फ़ैन्स सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.  

एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा,

Advertisement

‘’सूर्यकुमार यादव की जगह संजू सैमसन को चुना जाना चाहिए था.''

एक और यूजर ने लिखा,

‘’क्या कोई बता सकता है कि संजू सैमसन को विश्व कप टीम में क्यों नहीं चुना गया?''

Advertisement

एक अन्य यूजर ने लिखा,

‘’भारतीय टीम में शामिल होने के लिए संजू सैमसन को भी अपना नाम बदलना होगा.''

एक और यूजर ने लिखा,

‘’संजू सैमसन के लिए बुरा लग रहा है. उन्होंने वनडे में 55 की औसत से रन बनाए हैं, लेकिन उनकी जगह सूर्या को मौका मिला, जिनका वनडे में औसत 22 है. BCCI काफी पक्षपात करती है.''

एक अन्य यूजर ने लिखा,

‘’वनडे में सैमसन से आगे सूर्यकुमार यादव को चुना गया. मुझे हंसने दो.''

दरअसल खराब फॉर्म के बाद भी सूर्यकुमार यादव को वर्ल्ड कप की टीम में चुना गया. सूर्या का वनडे में औसत 25 से भी कम का है. वहीं वनडे टीम में वापसी करने वाले श्रेयस अय्यर को भी मौका दिया गया है. ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा के अलावा शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल को भी टीम में मौका मिला है.

28 सितंबर तक हो सकता है बदलाव

BCCI के चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर फिलहाल श्रीलंका में हैं. जहां उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ से विचार विमर्श के बाद टीम का चयन किया. इस प्रोविजनल स्क्वॉड में 28 सितंबर तक बगैर ICC की मंजूरी के बदलाव किया जा सकता है. इसके बाद ICC की मंजूरी के बाद ही बदलाव संभव होगा. एशिया कप के तुरंत बाद इंडियन टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैच की सीरीज़ खेलनी है. जिसका पहला मैच 22 सितंबर और आखिरी मैच 27 सितंबर को खेला जाना है. ऐसे में इस सीरीज़ के आधार पर भी टीम में कुछ बदलाव संभव है.

वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल,  विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या (VC), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल,  जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज,  मोहम्मद शमी

वीडियो: गौतम गंभीर का गंदा इशारा दिखाने का ये कारण बता रहे हैं!

Advertisement