एशिया कप जीते हुए भारतीय टीम को एक महीने से भी ज्यादा हो गया है. लेकिन, अब तक उन्हें ट्रॉफी नहीं मिल सकी. इसे लेकर बीसीसीआई (BCCI) को आईसीसी (ICC) की जनरल मीटिंग का इंतजार था. आईसीसी ने इस मामले में अंतत: संज्ञान ले लिया है. साथ ही आईसीसी ने कई अन्य मामलों पर भी बात की है. इसमें वीमेंस वर्ल्ड कप के एक्सपेंशन, ओलंपिक, और मिताली राज (Mithali Raj) का आईसीसी वीमेंस क्रिकेट कमिटी में अपॉइंटमेंट शामिल है. हालांकि, सबसे ज्यादा गर्म मामला एशिया कप ट्रॉफी विवाद का ही रहा.
मोहसिन नकवी से अब ऐसे एशिया कप ट्रॉफी लेगा BCCI
एशिया कप ट्रॉफी को लेकर BCCI ने ICC का दरवाजा खटखटाया है. इसे लेकर, मीटिंग में एक बड़ा फैसला भी लिया गया है. साथ ही ICC की मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए गए हैं.


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीसीसीआई ने नकवी का एशिया कप ट्रॉफी अपने साथ ले जाने का मामला आईसीसी में उठाया. इस पर आईसीसी बोर्ड के मेंबर्स ने जोर दिया है कि भारत और पाकिस्तान क्रिकेटिंग वर्ल्ड के लिए दो बड़े देश हैं. ऐसे में उन्हें ये मामला प्यार से सुलझा लेना चाहिए. साथ ही मीटिंग में एक रिजॉल्यूशन भी पास किया गया, जिसमें एक कमिटी गठित की गई है. ताकि भारतीय टीम को ट्रॉफी वापस मिल सके. अब क्योंकि एशिया कप ट्रॉफी विवाद आईसीसी का ऑफिशियल एजेंडा नहीं था इसलिए मीटिंग के बाद इसे लेकर कोई मिनट्स (MOM) जारी नहीं किया गया.
क्या है एशिया कप ट्रॉफी विवाद?एशिया कप ट्रॉफी को लेकर इस विवाद की बात करें तो, इसकी शुरुआत 28 सितंबर को हुई थी. जब सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने पाकिस्तान को एशिया कप के फाइनल में हराया था. भारत ने इसी के साथ 9वीं बार खिताब अपने नाम कर लिया था. लेकिन, पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन से पहले भारतीय टीम ने साफ कर दिया था कि वो पाकिस्तानी इंटरनल (होम) मिनिस्टर मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी नहीं लेगी. इसे अपनी बेइज्जती बताते हुए नकवी ने भारतीय टीम को ट्रॉफी देने से ही इन्कार कर दिया. यहां तक कि टीम के वहां खड़े होने के बावजूद वो ट्रॉफी अपने साथ ले गए थे. नकवी वर्तमान में एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के भी चेयरमैन हैं.
ये भी पढ़ें : IPL 2026 में एमएस धोनी खेलेंगे या नहीं? CSK के CEO ने साफ-साफ बता दिया
दरअसल, भारतीय टीम का नकवी को लेकर ये रिएक्शन पहलगाम आतंकी हमले और टूर्नामेंट के फाइनल से पहले नकवी के विवादित पोस्ट को लेकर आया था. भारतीय टीम ने इस बार एशिया कप में पाकिस्तान से तीन मुकाबले खेले. लेकिन, हर मुकाबले में पाकिस्तान को भारतीय टीम ने धूल चटा दी. इसके साथ ही जब ग्रुप स्टेज मैच के बाद पाकिस्तानी टीम भारतीय प्लेयर्स से हाथ मिलाने पहुंची तो भारतीय टीम ने दरवाजा बंद कर लिया.
पीसीबी चेयरमैन होने के नाते ये सब बातें मोहसिन नकवी के गले नहीं उतर रही थी. टूर्नामेंट में लगातार तीन हार के बाद जब भारतीय टीम ने उनके हाथों ट्रॉफी लेने से ही इन्कार कर दिया तो मोहसिन इसे बर्दाश्त नहीं कर सके. वो ट्रॉफी को अपने साथ होटल ले गए. बाद में पाकिस्तान लौटने के दौरान भी उन्होंने ये शर्त रख दी कि उनकी इजाजत के बिना ये ट्रॉफी भारतीय टीम को नहीं दी जाए. बीसीसीआई ने इसके बाद कई बार उनसे प्यार से ट्रॉफी लौटाने को कह चुका है, लेकिन नकवी ने भी जिद पकड़ ली है कि ट्रॉफी वो खुद ही भारतीय टीम या बीसीसीआई के किसी अधिकारी को सौंपेंगे.
अब आईसीसी की ओर से गठित कमिटी को इस मामले को सुलझाना है. लेकिन, बीसीसीआई और नकवी दोनों अपने स्टैंड पर अडिग हैं. ऐसे में ये देखने लायक होगा कि भारतीय टीम को एशिया चैंपियन बनने के बाद इस ट्रॉफी का कब तक इंतजार करना पड़ता है.
अब वीमेंस वर्ल्ड कप में होंगी 10 टीमेंइसी बीच, ICC ने 2029 में होने वाले वीमेंस वर्ल्ड कप को लेकर एलान किया है कि अब अगली बार से टूर्नामेंट में 8 की जगह 10 टीमें खेलेंगी. इधर, 2 नवंबर को नवी मुंबई में भारतीय टीम ने वीमेंस वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर ट्रॉफी जीती है. इस टूर्नामेंट में दर्शकों की ओर से मिले प्यार और उत्साह को देखकर ही क्रिकेट की शीर्ष बॉडी ने ये फैसला लिया है.
वीडियो: BCCI को एशिया कप ट्रॉफी का इंतजार, अब मोहसिन नकवी को ये चेतावनी













.webp)
.webp)
.webp)






