IPL 2026 में एमएस धोनी खेलेंगे या नहीं? CSK के CEO ने साफ-साफ बता दिया
IPL 2026 में MS Dhoni खेलेेंगे या नहीं? इस सवाल का जवाब अब CSK के CEO KC Vishwanathan ने दे दिया है. हाल ही में हुए एक कार्यक्रम में उन्होंने इसे लेकर बात की है.

क्या महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) IPL 2026 में खेलेंगे? IPL 2023 में चेन्नई सुपरकिंग्स के चैंपियन बनने के बाद से ये सवाल सीजन की शुरुआत से पहले हर फैन के मन में होता है. IPL 2025 में टीम के सबसे खराब प्रदर्शन के बाद फैंस को ये डर सता रहा था कि क्या धोनी अब संन्यास ले लेंगे. लेकिन, चेन्नई सुपर किंग्स के चाहने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. टीम के सीईओ केसी विश्वनाथन (KC Vishwanathan) ने खुद इसकी पुष्टि कर दी है कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी IPL 2026 में भी मैदान पर दिखाई देंगे. यानी 44 साल के धोनी के संन्यास को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग गया है.
सीईओ ने क्या कहा?महेंद्र सिंह धोनी की तरही सीएसके के सीईओ केसी विश्वनाथन शुरुआत से ही टीम से जुड़े हुए हैं. उन्होंने एक हालिया कार्यक्रम में धोनी के 2026 के IPL में खेलने की पुष्टि कर दी. उन्होंने कहा,
नहीं, धोनी इस IPL से संन्यास नहीं ले रहे हैं.
ये घोषणा खासकर पिछले सीजन में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद फैंस के लिए एक बड़ी राहत लेकर आई है. टीम के साथ ही पिछले सीजन में धोनी का भी परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रहा था. उनके बल्ले से 14 मैचों में 24.50 के औसत से 196 रन ही निकले थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी पिछले सीजन की तुलना में कम रहा था. इसलिए बहुत संभावना है कि 44 साल के धोनी अपना IPL करियर एक हाई नोट पर खत्म करना चाहते हों.
ये भी पढ़ें : Hong Kong Sixes में भी भारत ने पाकिस्तान को कूट दिया, उथप्पा बने जीत के हीरो
धोनी की अगुवाई में 5 बार जीती है CSKIPL की शुरुआत होने के बाद से एम एस धोनी 2008 से ही चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा हैं. सिर्फ दो साल जब टीम बैन थी, तभी वह राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए खेले थे. अगले साल सीएसके में उनका 17वां सीजन होगा. वहीं, IPL में 19वां सीजन. अब तक CSK के लिए उन्होंने कुल 248 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 4865 रन बनाए हैं. वहीं, उनकी अगुवाई में टीम 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में चैंपियन बनी है.
CSK में संजू का ट्रेड ऑनधोनी अगले सीजन के लिए टीम की प्लानिंग का भी हिस्सा हैं. 15 नवंबर तक टीम को रिटेंशन की लिस्ट जारी करने का डेडलाइन दिया गया है. इस प्लानिंग टीम में धोनी के अलावा सीईओ विश्वनाथन, कप्तान रुतुराज गायकवाड़ और कोच स्टीफन फ्लेमिंग भी शामिल हैं. उनके बीच रिटेंशन को लेकर ये मीटिंग 10 या 11 नवंबर को हो सकती है. तब तक उन्हें संजू सैमसन के ट्रेड को लेकर भी स्पष्टता मिल सकती हैै. खबरें हैं कि संजू के साथ ट्रेड को लेकर सीएसके के एक सीनियर प्लेयर्स से बात चल रही है.
वीडियो: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में गिल का शतक, कोहली, गांगुली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के बराबर पहुंचे


