अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के CEO ज्योफ एलार्डिस (Geoff Allardice Resigns) ने चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला लिया है. टूर्नामेंट को लेकर पाकिस्तान की आधी-अधूरी तैयारी (Pakistan Champions Trophy Stadiums) को इस कदम की एक वजह बताया जा रहा है. ज्योफ एलार्डिस ऑस्ट्रेलिया से आते हैं. साल 2012 में जनरल मैनेजर के तौर पर वो ICC में शामिल हुए थे. नवंबर, 2021 में उन्हें ICC का CEO नियुक्त किया गया था. इससे पहले उन्होंने 8 महीने तक एक्टिंग CEO की भूमिका निभाई थी. ज्योफ एलार्डिस क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में जनरल ऑपरेशन मैनेजर थे.
पाकिस्तान ने ले ली ICC के CEO की नौकरी, चैंपियंस ट्रॉफी के जस्ट पहले बवाल हो गया
Pakistan Champions Trophy Stadiums: पाकिस्तान में 19 फरवरी से ICC Champions Trophy का आयोजन होना है, लेकिन देश के कुछ स्टेडियम्स में अभी भी निर्माण कार्य चल रहा है.

अपने इस्तीफे की जानकारी देते हुए एलार्डिस ने एक बयान में कहा,
"मुझे लगता है कि इस पद से हटने और नई चुनौतियों का स्वीकार करने का यह एकदम सही समय है. ICC के CEO के तौर पर अपनी सेवाएं देना सौभाग्य की बात है और हमने जो रिजल्ट हासिल किए, उसके ऊपर हमें गर्व है."
इधर, ICC की तरफ से जारी किए गए बयान में एलार्डिस के इस्तीफे के पीछे किसी विशेष वजह का उल्लेख नहीं किया गया है. हालांकि, सूत्रों का कहना है कि एलार्डिस के इस्तीफे की बातें बीते काफी समय से चल रही थीं. एक ICC बोर्ड मेंबर ने नाम ना छापने की शर्त पर न्यूज एजेंसी PTI को बताया,
"प्लेइंग कंडीशंस के हिसाब से देखें तो अमेरिका में आयोजित किया गया T20 वर्ल्ड कप एक विफल आयोजन रहा. साथ ही साथ यह निर्धारित बजट की सीमा भी पार कर गया."
इस सदस्य ने आगे बताया,
"बात तब और बिगड़ गई जब CEO चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान की तैयारियों को लेकर कोई साफ तस्वीर नहीं पेश कर पाए."
चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट 19 फरवरी से पाकिस्तान में खेला जाना है. सुरक्षा कारणों को देखते हुए भारत के सभी मैच दुबई में होंगे. ICC के लिए चिंता की बात ये है कि पाकिस्तान के कराची और रावलपिंडी स्टेडियम्स में अभी भी निर्माण कार्य चल रहा है. वहां से जो तस्वीरें आ रही हैं, उन्हें देखकर चिंताएं बढ़ गई हैं.
इस बीच ICC के चेयरपर्सन जय शान ने ज्योफ एलार्डिस के योगदान के लिए उनकी प्रशंसा की. शाह ने कहा,
"ICC बोर्ड की तरफ से मैं एलार्डिस के योगदान के लिए उनका तहे दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं. उनके प्रयासों से वैश्विक स्तर पर क्रिकेट का प्रसार करने में मदद मिली."
इधर, ICC बोर्ड ने अगले CEO की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफ़ी 'हारे' तो भी बचे रहेंगे कोच गौतम गंभीर?
वीडियो: संजू सैमसन को चैंपियंस ट्रॉफी टीम में जगह नहीं मिली, पिता ने बोर्ड को सुना दिया