The Lallantop

हार्दिक पंड्या की वापसी को लेकर चीफ सेलेक्टर का बयान फैंस को निराश कर देगा!

चेतन शर्मा ने एक अहम सवाल भी किया है.

Advertisement
post-main-image
हार्दिक पंड्या और चेतन शर्मा (फोटो क्रेडिट : PTI)
हार्दिक पंड्या. टीम इंडिया के ऑलराउंडर. एक समय भारत के सबसे अहम खिलाड़ी हुआ करते थे. मैच विनर थे. लेकिन अब हालात बदल गए हैं. हार्दिक की जगह भी टीम इंडिया में नहीं बन रही है. 2021 T20I विश्वकप के बाद से ही हार्दिक टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह है उनकी खराब फिटनेस. हालांकि T20I विश्व कप में हार्दिक फिट होकर खेले. लेकिन भूमिका बदल गई थी. बतौर बल्लेबाज खेले. पहले की तरह चार ओवर डालने में असमर्थ रहे. विश्वकप में हार्दिक न तो बल्ले से कमाल कर पाए और गेंदबाजी में भी पिटे. हार्दिक फिर उस रिदम में नहीं दिखे. आलम ये है कि टीम मैनेजमेंट हार्दिक का विकल्प तलाशने में जुटी है. पिछले दिनों BCCI के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ़ आगामी सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया. इस ऐलान में भी T20I दल से हार्दिक का नाम गायब रहा. इसी बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब चेतन शर्मा से हार्दिक की वापसी पर सवाल किया गया. तो चेतन शर्मा ने कहा,
'हार्दिक पंड्या निश्चित तौर पर भारतीय टीम का अहम हिस्सा थे. जब हमें यकीन हो जाएगा कि वह 100 प्रतिशत मैच फिट होकर खेलने के लिए तैयार हैं और साथ ही गेंदबाजी भी कर रहे हैं, तो निश्चित तौर पर उनके नाम पर विचार किया जाएगा.'
इसके अलावा चेतन शर्मा ने रणजी ट्रॉफी के महत्व पर ज़ोर देते हुए कहा,
'आप हार्दिक पंड्या से पूछ सकते हैं कि वह क्यों रणजी ट्रॉफी नहीं खेल रहे हैं. हम लोग उन खिलाड़ियों की तरफ देख रहे हैं जो इस समय रणजी खेल रहे हैं. और परफॉर्म कर रहे हैं. इसलिए हमें कम्पटीशन देखकर और लड़कों का प्रदर्शन देखकर खुशी होती है.'
बताते चलें कि हार्दिक पंड्या अब IPL 2022 में ही खेलते हुए दिखेंगे. उन्हें गुजरात टीम का कप्तान बनाया गया है. उम्मीद है कि पंड्या पूरी तरह से फिट होकर मैदान पर लौटेंगे. और बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी करेंगे. क्योंकि आगामी T20 विश्वकप को ध्यान रखते हुए अब भी भारत को एक परफेक्ट ऑल-राउंडर की तलाश है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement