एशेज 2025 : पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के प्लेइंग XI में दो नए चेहरे, इंग्लैंड ने भी चोटिल प्लेयर को 12 में रखा
ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ टेस्ट के लिए प्लेइंग XI में दो नए चेहरे Brendon Doggett और Jake Weatherald को शामिल किया है. वहीं, इंग्लैंड ने 12 प्लेयर्स में लिस्ट जारी की है, जिसमें पिछले सप्ताह चोटिल हुए Mark Wood भी शामिल हैं.

क्रिकेट की सबसे ऐतिहासिक एशेज सीरीज 21 नवंबर से पर्थ में शुरू हो रही है. इस बार ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है. लेकिन, मेजबान टीम कई अहम खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण थोड़ा परेशान है. इसी बीच, पर्थ में शुरू होने वाले मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है. उनकी प्लेइंग XI में 2010-11 के बाद पहली बार दो डेब्यूटांट ग्रीन बैगी कैप पाने को तैयार हैं. ब्रेंडन डॉगेट (Brendon Doggett) और जेक वेदराल्ड (Jake Weatherald). दोनों ऑस्ट्रेलिया के लिए पर्थ टेस्ट में डेब्यू को तैयार हैं.
ख्वाजा के ओपनिंग पार्टनर बनेंगे जेक2022 में वापसी के बाद से ख्वाजा अपने 7वें ओपनिंग पार्टनर के साथ उतरने को तैयार हैं. पर्थ में उनके साथ 31 साल के वेदराल्ड ओपन करने वाले हैं. बाएं हाथ के बैटर जेक पिछले समर में शेफील्ड शील्ड के टॉप स्कोरर थे. वहीं, 31 वर्षीय डॉगेट भी डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद डेब्यू के लिए तैयार हैं. पिछले 18 महीनों से वह टेस्ट स्क्वॉड में जगह बनाने का इंतजार कर रहे थे. लेकिन, अब पैट कमिंस और जोश हेजलवुड दोनों के चोटिल होने के कारण उन्हें मौका मिल गया है.
डॉगेट भी डेब्यू के लिए तैयारकप्तान स्मिथ ने डॉगेट की खूब तारीफ की है. वो डॉगेट के डेब्यू को लेकर काफी उत्साहित भी हैं. इसे लेकर उन्होंने कहा,
वह बहुत स्किलफुल हैं. पिछले कुछ सालों में उन्होंने अपनी बॉलिंग में काफी सुधार किया है. मैं उनके डेब्यू को लेकर काफी उत्साहित हूं.
इन सबके बीच इस मुकाबले में ब्यू वेब्सटर को बाहर होना पड़ा. वो थोड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि जबसे उन्होंने मिचेल मार्श की जगह ली है, तब से इस ऑलराउंडर ने 35 के औसत से बैटिंग की और 23 के औसत से बॉलिंग की है. लेकिन, कैमरन ग्रीन की बॉलिंग में वापसी ने उन्हें टीम से बाहर करा दिया है. पिछले साल बैक सर्जरी के बाद से ग्रीन पहली बार कंप्लीट ऑलराउंडर की तरह मैदान पर वापसी को तैयार हैं. इसे लेकर स्मिथ ने कहा,
ये फैसला काफी ट्रिकी था. वह इंटरनेशनल क्रिकेट में आए और छा गए. ये फैसला उनके लिए काफी मुश्किल है.
ये भी पढ़ें : एशेज में कमेंट्री करते नहीं दिखेंगे ग्लेन मैकग्रा, बेटिंग कंपनी से करार के बाद ब्रॉडकास्टिंग कंपनी ने हटाया
ग्रीन वापस नंबर 6 पर लौटेंगेग्रीन अब वापस 6 नंबर पर बैटिंग को तैयार हैं. वापसी के बाद से उन्होंने नंबर 3 पर बैटिंग की है. लेकिन, अब बॉलिंग के लिए तैयार होने के कारण वो वापस नंबर 6 पर खेलते दिखेंगे. वहीं, मार्नर लाबुशेन अपनी फेवरेट नंबर 3 पोजीशन पर बैटिंग को तैयार हैं. स्मिथ ने इसे लेकर बताया,
लाबुशेन को मिला रिवॉर्डहमारी टीम में बैटिंग ऑर्डर को लेकर हम बहुत वर्सटाइल हैं. ग्रीन ने वेस्टइंडीज में मुश्किल परिस्थितियों में भी नंबर 3 पर शानदार बैटिंग की. लेकिन, अब जब वो बॉलिंग के लिए तैयार हैं तो हम उन पर अतिरिक्त दबाव नहीं बनाना चाहते हैं. इसका मतलब ये कतई नहीं है कि वो बाद में ऊपरी क्रम में बैटिंग नहीं कर सकते हैं. अभी के लिए नंबर 6 पोजीशन ही उन्हें सूट कर रहा है.
वहीं, कैरिबिया में हाल ही में हुए टेस्ट मैचों से ड्रॉप हुए लाबुशेन ने डोमेस्टिक सीजन में 5 सेंचुरी लगाकर टीम में वापसी कर ली है. उनकी फॉर्म को देखकर यही लग रहा है कि वह फिर से नंबर वन टेस्ट बैटर बनने के लिए तैयार हैं. मार्नस को लेकर स्मिथ ने कहा,
इंग्लैंड की 12 सदस्यीय टीम में चोटिल वुड भी शामिलमार्नस जब भी नंबर तीन पर शानदार बैटिंग करते हैं, हमारी टीम काफी मजबूत हो जाती है. हम उन्हें टीम से बाहर नहीं रख पाए क्योंकि हम जो चाहते थे, उन्होंने पिछले कुछ समय में वैसा ही प्रदर्शन करके दिखाया है. जिस तरह से उन्होंने शेफील्ड शील्ड और क्वींसलैंड के लिए वनडे क्रिकेट में पिछल कुछ सप्ताह में बैटिंग की है वो शानदार है. जब वो अच्छी बैटिंग करते हैं तो उन्हें टीम से बाहर रखना मुश्किल हो जाता है. ब्यू के लिए ये फैसला थोड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है.
वहीं, इंग्लैंड की बात करें तो, उन्होंने पिछले सप्ताह चोटिल हुए मार्क वुड को भी पर्थ टेस्ट के लिए घोषित 12 प्लेयर्स में रखा है. इसके अलावा उन्होंने शोएब बशीर को इस लिस्ट में रखा है. ये देखने लायक होगा कि इंग्लैंड अंतत: इन दोनों में से किसे प्लेइंग XI का हिस्सा बनाता है. पर्थ में पेेेेसर्स को बहुत मदद मिलती है. ऐसे में हो सकता है कि वो ऑल आउट पेस के साथ जाना पसंद करें. इस परिस्थिति में मार्क वुड को प्लेइंग XI में जगह मिल सकती है. उन्होंने पर्थ टेस्ट से पहले 40 मिनट बॉलिंग की भी प्रैक्टिस की थी. वहीं, ये भी हो सकता है जिस तरह ऑस्ट्रेलिया ने नेथन लॉयन को प्लेइंग XI में रखा है, इंग्लैंड भी एक स्पिनर शोएब बशीर के साथ उतरे.
इंग्लैंड की प्लेइंग XI+एक सब : बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), मार्क वुड.
पर्थ टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI : उस्मान ख्वाजा, जेक वेदराल्ड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नेथन लॉयन, ब्रेंडन डॉगेट, स्कॉट बोलैंड.
वीडियो: पैट कमिंस की चोट और Ashes Series, क्या टीम में रहेंगे?


