हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) में एक महिला ने फेक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिये पति को बार-बार धमकाया और उसी के साथ जाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इस शिकायत में उसने आरोप लगाया कि उसे और उसके पति को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. महिला ने पुलिस से कहा कि ये धमकियां एक इंस्टाग्राम अकाउंट से मिल रही थीं. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की. तब पता चला कि ये धमकी देने वाली कोई और नहीं बल्कि वही महिला है, जिसने शिकायत दर्ज कराई है.
पति को लेकर थाने पहुंची पत्नी, बोली- 'इंस्टाग्राम पर कोई महिला धमकी देती है', अब पता चला वही थी
Gurugram Fake Instagram Account News: पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान प्रिया मिश्रा ने एक महिला के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने की बात कबूल की. आखिर उसने ये सब किया क्यों?
.webp?width=360)
गुरुग्राम साइबर ने महिला को बुधवार, 6 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान प्रिया मिश्रा के रूप में हुई है. वो सोहना के एक हाउसिंग सोसाइटी में रहती है. बताया गया है कि उसका ‘अपने पति से विवाद’ चल रहा था. आरोप है कि पति को सबक सिखाने के लिए वो खुद एक फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर ये सब कर रही थी.
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि 29 जुलाई को ‘साइबर क्राइम साउथ’ पुलिस स्टेशन में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई थी. ऐसे में पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. जांच के लिए असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर (साइबर क्राइम) प्रियांशु दीवान की देखरेख और इंस्पेक्टर नवीन कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी.
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान प्रिया मिश्रा ने एक महिला के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने की बात कबूल की. उसने बताया कि उसके पति के साथ उसका वैवाहिक विवाद (marital dispute) चल रहा था. उसने खुद को और अपने पति को जान से मारने की धमकी दी थी.
ये भी पढ़ें- 'वो मुझे घूरता रहा, फिर किया मास्टरबेशन', गुरुग्राम की मॉडल का आरोप, वीडियो भी शेयर किया
पुलिस के मुताबिक प्रिया मिश्रा के कब्जे से वो मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है, जिसका इस्तेमाल धमकी देने के लिए किया गया था. आगे की जांच की जा रही है.
वीडियो: बुर्के वाली महिला का यौन शोषण, पुलिस ने एनकाउंटर कर आरोपी को पकड़ा