राजस्थान के झुंझुनू जिले के एक गांव में कथित तौर पर व्यक्ति ने दो दिन में 25 से अधिक कुत्तों को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. गांव वालों का दावा है कि कुत्ते उनकी बकरियों पर हमला कर उन्हें मार देते थे. अब ये मामला उलझता दिखा रहा है. आजतक के मुताबिक गांव वाले आरोपी शख्स पर कार्रवाई की बात सामने आने के बाद से धरने पर बैठ गए हैं. वे बकरियों की मौत को लेकर मुआवजे की मांग कर रहे हैं. उधर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.
राजस्थान में 25 कुत्तों के हत्यारे के बचाव में क्यों उतरे गांव के लोग?
पुलिस ने श्योचंद बावरिया के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. लेकिन आरोपी अभी फरार है.

मामला झुंझुनू जिले के नवलगढ़ क्षेत्र में स्थित कुमावास गांव का है. आजतक से जुड़े हिमांशु शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक गांव में श्योचंद बावरिया नामक व्यक्ति खुलेआम बंदूक लेकर गांव की गलियों में घूमता रहा. 2 और 3 अगस्त के बीच उसने 25 से ज्यादा कुत्तों को गोली से मार दिया. उसने हर उस कुत्ते को निशाना बनाया, जो उसे दिखाई दिया. गोली मारते हुए किसी ने श्योचंद का वीडियो भी रिकॉर्ड किया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
वायरल वीडियो सामने आने पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने श्योचंद बावरिया के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. लेकिन आरोपी अभी फरार है.
उधर, पुलिस प्रशासन की कार्रवाई के बाद गुस्साए गांव वालों ने धरना दिया. ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. उनका आरोप है कि आवारा कुत्ते आए दिन उनकी बकरियों पर हमला करते थे और बकरियों को खा जाते थे. दावा किया गया कि अब तक गांव और उसके आसपास के क्षेत्र में कुत्ते 52 से ज्यादा बकरियों को मार चुके हैं.
उनका ये भी कहना है कि कुत्तों को मारने में अकेला एक व्यक्ति नहीं है, गांव के सभी लोगों ने मिलकर कुत्तों को मारा है. गांव वालों ने कहा कि अगर FIR दर्ज करनी है, तो सभी के खिलाफ दर्ज की जाए. ग्रामीणों ने प्रशासन को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रशासन ने उनकी सुनवाई नहीं की तो वे अधिकारियों का घेराव करेंगे.
पुलिस ने क्या बताया?मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय का बयान भी सामने आया. उन्होंने बताया कि वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान हो चुकी है. उसको पकड़ने के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही हैं. अधिकारी ने कहा कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी होगी. उसके बाद ही पूरे मामले के बारे में पता चल सकेगा कि उसने आखिर कुत्तों को क्यों मारा. लेकिन ग्रामीणों का धरना अभी भी जारी है. इसको लेकर तहसीलदार ने कहा कि उनकी मांगों की सूचना प्रशासन को दी जाएगी और उनको न्याय मिलेगा.
वीडियो: झुंझुनूं के छात्रों से बातचीत, अग्निवीर योजना और सोशल मीडिया के बारे में क्या कहा?