एशिया कप की टीम अनाउंस होने के बाद से ही इसको लेकर काफी चर्चा हो रही है. खासकर शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम का वाइस कैप्टन बनाए जाने की. इसको लेकर तमाम तरीके के सवाल भी उठ रहे हैं. अब जानकारी सामने आई है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) टीम इंडिया के फर्स्ट च्वाइस वाइस कैप्टन नहीं थे.
गिल को उपकप्तान नहीं बनाने वाले थे आगरकर, लेकिन गंभीर ने ऐसे पलट दिया खेल!
रिपोर्ट के मुताबिक सेलेक्शन कमिटी की मीटिंग में गिल इस रोल के लिए फर्स्ट च्वाइस नहीं थे. कुछ लोगों का मानना था कि अक्षर पटेल को ही उप-कप्तानी की जिम्मेदारी जारी रखनी चाहिए थी.
.webp?width=360)
इंडियन एक्सप्रेस से जुड़े देवेंद्र पांडेय की रिपोर्ट के मुताबिक सेलेक्शन कमिटी की मीटिंग में गिल इस रोल के लिए फर्स्ट च्वाइस नहीं थे. कुछ लोगों का मानना था कि अक्षर पटेल को ही उप-कप्तानी की जिम्मेदारी जारी रखनी चाहिए थी. लेकिन मीटिंग में ये तय हुआ कि ऐसे प्लेयर पर इनवेस्ट किया जाना चाहिए जो लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए खेल सकें और लीडरशिप रोल में आ सकें.
हेड कोच गौतम गंभीर का मानना था कि भारत को भविष्य के लिए किसी खिलाड़ी को तैयार करना चाहिए. ऐसे में पैनल के पास गिल के अलावा ज्यादा ऑप्शन नहीं थे. गिल अगले महीने 26 साल के होने वाले हैं. चूंकि गिल पहले से ही टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी कर रहे हैं, ऐसे में सेलेक्टर्स को लगा कि ये सही समय है कि उन्हें भविष्य के कप्तान के तौर पर तैयार किया जाए. यही वजह थी कि इंग्लैंड दौरे पर प्रभावित करने के बाद भी यशस्वी जायसवाल को स्क्वॉड में मौका नहीं मिला.
गिल को कप्तान सौंपे जाने के बाद आगरकर ने कहा,
हमने उनमें लीडरशिप क्वालिटी देखी है और इंग्लैंड में उनका फॉर्म वैसा ही था जिसकी हमें उम्मीद थी. उन्होंने हमारी उम्मीदों से भी बढ़कर प्रदर्शन किया. खासकर तब जब कप्तान पर इतना दबाव होता है. जो कि एक बेहतरीन संकेत है.
वहीं जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सूर्यकुमार यादव से इसको लेकर सवाल किया गया तो T20 कप्तान ने कहा,
जब हम श्रीलंका (पिछले साल) में खेले थे, तो वो उप-कप्तान थे. लेकिन उसके बाद वो टेस्ट क्रिकेट में व्यस्त हो गए थे. अब वो वापस आ गए हैं.
एशिया कप के लिए घोषित टीम की बात करें तो, सूर्यकुमार यादव को बतौर कप्तान और शुभमन गिल को बतौर उपकप्तान चुना गया है. वहीं, इन दोनों के अलावा अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा और रिंकू सिंह को भी 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. जबकि बतौर रिजर्व वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग और ध्रुव जुरेल को भी टीम में शामिल किया गया है.
टूर्नामेंट की बात करें तो, टीम इंडिया का पहला मुकाबला मेजबान यूएई से 10 सितंबर को है. वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ मैच 14 सितंबर को होना है. दोनों टीम अगर सुपर फोर में पहुंचीं तो एक बार और मुकाबला होगा. वहीं 28 सितंबर को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
वीडियो: इंग्लैंड के साथ सीरीज बराबर तो कर लिया, लेकिन क्या गंभीर इन सवालों के जवाब ढूंढ पाएंगे?