बिहार (Bihar Elections) में जैसे-जैसे वोटिंग का समय नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे नेताओं के बीच जुबानी जंग तीखी होती जा रही है. ऐसी ही एक जंग ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन औवैसी (Asaduddin Owaisi) और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के बीच शुरू हो गई है. ओवैसी की पार्टी AIMIM ने एक्स पर एक ऑडियो क्लिप शेयर कर कहा कि इस क्लिप में तेजस्वी ने उन्हें ‘एक्सट्रीमिस्ट’ (Extremist) यानी 'चरमपंथी' कहा है. अब ओवैसी ने एक रैली में इसका जवाब देते हुए कहा है कि तेजस्वी जरा अंग्रेजी में 'एक्सट्रीमिस्ट' लिख कर दिखा दें.
‘एक्सट्रीमिस्ट को अंग्रेजी में लिखकर दिखाओ बाबू’, ओवैसी ने तेजस्वी को खुला चैलेंज क्यों दे दिया?
असदुद्दीन ओवैसी ने एक रैली में कहा है कि तेजस्वी जरा अंग्रेजी में 'एक्सट्रीमिस्ट' लिख कर दिखा दें. ये पूरा मामला है क्या, यहां तक बात कैसे पहुंच गई?


बिहार के किशनगंज में एक रैली के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने तेजस्वी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा,
एक इंटरव्यू लेने वाले ने तेजस्वी यादव से पूछा कि वो ओवैसी के साथ मिलकर चुनाव क्यों नहीं लड़ रहे? इसपर तेजस्वी ने कहा कि ओवैसी एक एक्सट्रीमिस्ट हैं. वो कट्टर हैं, दहशतगर्द हैं. वो ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि मैं गर्व से अपने धर्म को फॉलो करता हूं.
ओवैसी ने आगे कहा,
जो आपके सामने झुकता नहीं, जो भीख नहीं मांगता, जो आपके पिता (यानी लालू प्रसाद यादव) से नहीं डरता, उसे आप कायर कहते हैं? मेरे चेहरे पर दाढ़ी और सिर पर टोपी, ये मुझे चरमपंथी बनाता है? इतनी नफरत है आपके अंदर. हम तो तेजस्वी से कहेंगे कि बाबू, तुम बस एक्सट्रीमिस्ट को अंग्रेजी में लिखकर दिखा दो.
ओवौसी की पार्टी AIMIM ने एक्स पर एक ऑडियो क्लिप शेयर की है. उन्होंने कहा कि यह क्लिप तेजस्वी यादव के इंटरव्यू और ओवैसी के तीखे जवाब की है. AIMIM ने एक्स पोस्ट में लिखा,
गठबंधन न होने पर ‘तकरार’!तेजस्वी यादव ने उनके (ओवैसी के) सिर पर टोपी और चेहरे पर दाढ़ी देखकर उन्हें एक कट्टरपंथी कहा, यह पूरे सीमांचल के लोगों का अपमान है.
ये सब ओवैसी की AIMIM और आरजेडी के बीच गठबंधन न हो पाने के बाद शुरू हुआ. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, AIMIM छह सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती थी, लेकिन यह ऑफर किसी ने नहीं माना. इसके बाद AIMIM ने अकेले ही बिहार की 243 में से 100 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया. ओवैसी ने कहा है कि उनकी पार्टी बिहार में 'तीसरा मोर्चा' बनेगी. क्योंकि उनकी पार्टी ने जनता को नया विकल्प दे दिया है.
वीडियो: 'UP के CM तो उर्दू नहीं जानते', योगी आदित्यनाथ के 'कठमुल्ला' वाले बयान पर क्या बोले ओवैसी?















.webp)
.webp)

.webp)


