The Lallantop

मिचेल स्टार्क की नीलामी सुन हंसी आई? पर KKR ने करोड़ों क्यों खर्चे, गंभीर का 'लॉजिक' सुनिए

IPL 2024 Auction में ऑस्ट्रेलियाई Pat cummins और Mitchell starc का जलवा रहा. अब Gautam Gambhir ने बताया है कि क्यों स्टार्क को इतनी बड़ी रकम में खरीदा? उनमें ऐसा क्या दिख गया?

Advertisement
post-main-image
मिचेल स्टार्क पर गौतम बहुत कुछ बोले | फोटो: इंडिया टुडे/जियो सिनेमा

IPL 2024 Auction के शुरूआती एक घंटे में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पैट कमिंस (Pat cummins) और मिचेल स्टार्क (Mitchell starc) छा गए. इन दो नामों को जितना पैसा मिला, किसी और पर कोई टीम इतनी मेहरबान नहीं हुई. पैट कमिंस पर 20.75 करोड़ रुपए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने खर्च किए. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपनी तिजोरी खोलकर पैसे लुटा डाले मिचेल स्टार्क पर. 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले स्टार्क को केकेआर ने 24.75 करोड़ की रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया. जिससे स्टार्क IPL इतिहास में नीलामी के दौरान बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बने. अब स्टार्क की खरीदी पर KKR के मेंटोर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का बयान आया है. उन्होंने बताया है कि क्यों स्टार्क को इतनी बड़ी रकम में खरीदा? उनमें ऐसा क्या दिख गया?

Advertisement
Mitchell starc को KKR ने केवल इसलिए खरीदा

KKR के मेंटोर गौतम गंभीर ने जियो सिनेमा के एक कार्यक्रम में मिचेल स्टार्क को लेकर कहा कि इस बात में कोई शक नहीं है कि वो एक्स फैक्टर हैं. वो एक ऐसे गेंदबाज हैं जो नई गेंद से गेंदबाजी कर सकते हैं और डेथ ओवर्स में भी कमाल करते हैं. स्टार्क को लेकर सबसे अहम बात तो ये है कि वो गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व कर सकते हैं.

गौतम गंभीर आगे बोले,

Advertisement

'स्टार्क का टीम में होना हमारे घरेलू गेंदबाजों के लिए भी काफी फायदेमंद होगा. क्योंकि हमारे बाकी गेंदबाज भी काफी प्रतिभाशाली हैं... मैंने जो भी बताया, स्टार्क इन सभी भूमिकाओं में खरे उतरेंगे.'

ये भी पढ़ें:-पंजाब किंग्स के मालिकों से हुआ बड़ा 'ब्लंडर', गलत खिलाड़ी को खरीद डाला

'अब KKR ये भी कर सकती है'

हाल में ही KKR के मेंटोर बने गौतम गंभीर ने आगे कहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स की गेंदबाजी में अब स्टार्क के होने से काफी विकल्प हो गए हैं. मुजीब उर रहमान, गस एटकिन्सन, सुनील नरेन्, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और सुयश शर्मा के साथ-साथ चेतन सकारिया भी आ गए हैं. गंभीर के मुताबिक इससे KKR को बड़ा फायदा मिल सकता है क्योंकि इन खिलाड़ियों को अलग-अलग मैदानों पर डिफरेंट कॉम्बिनेशन के तहत मैदान में उतारा जा सकता है.

Advertisement

वीडियो: IPL ऑक्शन 2024 में शाहरुख खान के साथ मिचेल स्टार्क के नाम पर खेल हो गया

Advertisement