The Lallantop

IND vs SL मैच के बाद स्टैंड्स में भिड़ गए फ़ैन्स, वीडियो वायरल, वजह जानते हैं?

भारत ने श्रीलंका (Ind vs SL) को हराकर Asia Cup 2023 के फाइनल में जगह पक्की कर ली. हालांकि, इस मैच के बाद एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें एक श्रीलंकाई फैन ने दूसरे फ़ैन्स पर हमला कर दिया.

Advertisement
post-main-image
श्रीलंका की जर्सी पहने फैन ने दूसरे फैन पर हमला बोल दिया (साभार - ट्विटर वीडियो)

भारत ने श्रीलंका (Ind vs SL) का विजय रथ रोक एशिया कप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. हालांकि, इस मैच के बाद कुछ ऐसा हुआ, जिसे देख दोनों टीम के फ़ैन्स को अच्छा नहीं लगेगा. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें श्रीलंका और भारत के फ़ैन्स एक दूसरे पर टूट पड़े हैं. ये सब हुआ स्टैंड्स में. मैच के बाद. इस वीडियो में नज़र आ रहा है कि श्रीलंका की जर्सी पहना एक आदमी दूसरे फ़ैन्स पर हमलावर है.

Advertisement

आजम आमिर नाम के यूज़र ने ये वीडियो पोस्ट किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा,

भारत-श्रीलंका फ़ैन्स के बीच गंदी मारपीट हुई. ये सब सुपर 4 मुकाबले का बाद हुआ.

Advertisement

इसके साथ ही आजम ने इरफान पठान से सवाल किया, कि वो ख़ामोश क्यों हैं?

वीडियो में क्या है?

इस वीडियो में कुछ लोगों की भीड़ स्टेडियम के ऊपर के स्टैंड में दिख रही है. इस भीड़ में एक आदमी श्रीलंका की जर्सी पहने हुए है. वो अचानक दूसरी तरफ जाता है और एक दूसरे युवक पर हमला कर देता है. इस युवक ने पीले रंग की टी-शर्ट पहन रखी है. दोनों के बीच हाथापाई होती है. काफी सारे लोग इस हाथापाई का हिस्सा बनते हैं. वीडियो नीचे से शूट किया गया है, इसलिए क्लीयर नहीं है कि असल में हुआ क्या. पर नज़र आ रहा है कि थोड़ी धक्कामुक्की के बाद कुछ लोग पीली टी-शर्ट वाले युवक को पकड़े हुए हैं. संभवत, कुछ लोगों ने श्रीलंका की जर्सी पहने आदमी को भी पकड़ा हो.

ये भी पढ़ें - श्रीलंका के खिलाफ़ बोलिंग करने उतरे बुमराह को देख फ़ैन्स क्यों घबराए?

Advertisement

हालांकि, इसके बाद भी बवाल नहीं रुका. दो लड़के, जो भीड़ का हिस्सा थे, वो एक दूसरे लड़के को धमकाने लगे. इस लड़के ने पीली टी-शर्ट पहले लड़के को रोक रखा था. इनमें से एक ने इस युवक का कॉलर भी पकड़ा और उससे कुछ कहा भी. वीडियो यहीं कट हो गया. इसके बाद इन दोनों के बीच क्या हुआ, ये साफ नहीं हो पाया है. ये लड़ाई किस बात से शुरू हुई, ये भी अबतक साफ नहीं है.

भारत ने 41 रन से जीता मैच

मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. हालांकि, युवा ओपनर शुभमन गिल नहीं चले, पर रोहित शर्मा ने टीम के लिए एक छोर थामे रखा. विराट भी आए और जल्द पवेलियन लौट गए. ईशान किशन और हार्दिक पंड्या की पार्टनरशिप की मदद से भारत 200 के आंकड़े के पास पहुंचा. आखिर में अक्षर पटेल की 26 रन की पारी ने भारत को 213 तक पहुंचाया.

ये टोटल काफी नहीं लग रहा था. श्रीलंका अपने घर पर खेल रही थी. हालांकि, भारतीय बॉलर्स ने शानदार प्रदर्शन किया. पेसर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 25 रन पर ही मेज़बान टीम के 3 विकेट चटका दिए. इसके बाद रोहित शर्मा ने स्पिनर कुलदीप यादव को काम पर लगाया. कुलदीप ने श्रीलंकाई टीम के मिडिल ऑर्डर को चारों खाने चित्त कर दिया. कुलदीप ने चार विकेट चटकाए.

उनका भरपूर सपोर्ट किया रविन्द्र जडेजा ने. सर जड्डू ने भी दो विकेट चटकाए और किफायती बॉलिंग की. भारतीय बॉलर्स श्रीलंका को 172 पर रोकने में कामयाब रहे. इस जीत की मदद से भारत ने एशिया कप 2023 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाना है.

ये भी पढ़ें - कोहली-रोहित समेत पूरे टॉप ऑर्डर को ध्वस्त करने वाला श्रीलंका का ये मिस्ट्री बॉलर कौन है?

वीडियो: इंडिया vs श्रीलंका जसप्रीत बुमराह के पैर की चोट देखी?

Advertisement