पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड (PakvsEng) के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच की चर्चा अभी तक हो रही है. रावलपिंडी में खेले गए मैच की पिच पर खूब बवाल मचा हुआ है. और इस पर शोएब अख्तर जमकर बोल रहे हैं. शोएब ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ अब चेयरमैन रमीज़ राजा की क्लास लगा दी है.
इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराया तो शोएब अख्तर ने रमीज़ राजा को कसकर सुना दिया!
"ओ, भाई जी, चेयरमैन आप है!"

अपने यूट्यूब चैनल पर इस मैच का ज़िक्र करते हुए शोएब बोले,
'पाकिस्तान ने वो मौका नहीं भुनाया जो उनको दिया गया था. इंग्लैंड ने पाकिस्तान को टेस्ट मैच बचाने का मौका दिया था लेकिन पाकिस्तान ने उस मौके का फायदा नहीं उठाया. दोनों के माइंडसेट में फर्क है. उस परिस्थिति में जब इंग्लैंड ने डिक्लेयर किया था, क्या पाकिस्तान ऐसा कर पाता? वो ऐसा नहीं कर पाते. उनके कोच ब्रैंडन मैकक्लम ने कहा कि वो टेस्ट क्रिकेट में रन-ए-बॉल खेलेंगे.
वो ड्रॉ के लिए नहीं जाएंगे. जो रूट ने कहा कि वो टेस्ट क्रिकेट को बचाना चाहते है. आप इस माइंडसेट के साथ कहां जा रहे है? मैं वहां था और मुझे इस अप्रोच से बुरा लगा. आप साहस के बिना नहीं खेल सकते.'
मैच पर अपनी बात रखते हुए शोएब आगे बोले,
‘ये बहुत निराशाजनक है. इंग्लैंड ने इस मैच को रोमांचक बनाने की कोशिश की. उन्होंने पाकिस्तान को ड्रॉ से बचने का मौका दिया. आपको (पाकिस्तान को) अच्छा खेलकर, जीतना था. इस विकेट पर 350 रन बहुत बड़ी बात नहीं थी. आप 150 रन बना चुके थे. मुझे कोई इंटेट और क्षमता नहीं दिखी. युवा खिलाड़ियों का कोई तिरस्कार नहीं. नसीम शाह, आपने अच्छा खेला. लेकिन इंग्लैंड जीतना डिजर्व करता था. इसके लिए कोई सवाल नहीं.’
मैच को लेकर अपने इस बयान के साथ शोएब ने रमीज़ राजा की भी क्लास लगा दी. पिच का ज़िक्र करते हुए शोएब ने कहा,
‘चेयरमैन खुद कह रहे हैं हमे बेहतर विकेट बनानी चाहिए थी. और इंग्लैंड ने अच्छी बल्लेबाजी की. ओ, भाई जी, चेयरमैन आप है. आपके पास बेहतर पिच बनाने का अधिकार है.’
आपको बताएं, ये वही मैच है जिसमें इंग्लैंड ने गेम के पहले दिन 500 से ज्यादा रन बना दिए थे. अब दोनों टीम्स के बीच सीरीज़ का दूसरा मुकाबला 9 दिसंबर को मुल्तान में होगा.
इंग्लैंड जैसा क्रिकेट इंडिया भी खेल सकता लेकिन लेकिन इंडियन प्लेयर्स...