The Lallantop

'मुझे पहले चुना गया लेकिन…' धोनी मेनिया पर बोले दिनेश कार्तिक!

धोनी से कैसे पिछड़े कार्तिक?

post-main-image
महेंद्र सिंह धोनी और दिनेश कार्तिक (Getty)

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik). टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़. साल 2004 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले कार्तिक T20I वर्ल्ड कप 2022 तक टीम इंडिया के लिए खेलते नज़र आए. हालांकि करीब 19 साल के इंटरनेशनल करियर में कार्तिक कभी भी टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए. जिसकी सबसे बड़ी वजह महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का इंडियन टीम में होना रहा.

कार्तिक ने सितंबर 2004 में अपना ODI डेब्यू किया था. जबकि दिग्गज भारतीय कप्तान धोनी ने भी इसी साल दिसंबर में इंटरनेशनल डेब्यू किया. अब धोनी का नाम लेते हुए कार्तिक ने अपने इंटरनेशनल करियर को लेकर बात की है. कार्तिक के मुताबिक इंडिया A के लिए खेलते हुए धोनी ने कमाल का खेल दिखाया, जिसके बाद लोगों के बीच धोनी मेनिया बन गया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के एक पॉडकास्ट में दिनेश कार्तिक ने कहा,

‘मैंने उनसे पहले डेब्यू किया था. हम इंडिया A दौरे पर एक साथ गए और वहां से मुझे भारतीय टीम में चुना गया. वह पहला मौका था जब मैंने उनके साथ मिलकर कोई मैच खेला था. मैंने इस टूर्नामेंट के दौरान अच्छा किया. और मुझे भारतीय टीम के लिए चुन लिया गया. कुछ समय बाद हम लोग एक और टूर पर गए, जहां धोनी ने चौके-छक्कों की बरसात कर दी. जिसके बाद धोनी मेनिया बन गया और उन्हें टीम इंडिया में चुन लिया गया. इसके बाद उन्होंने अच्छे प्रदर्शन की बदौलत इंडियन टीम के हर फॉर्मेट में मुझे रिप्लेस किया.’

कार्तिक ने आगे कहा कि धोनी को जो भी मौके मिले, उसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया और इसी वजह से वो एक ब्रांड बन गए. कार्तिक ने कहा,

‘धोनी जल्द ही क्रिकेट के हर फॉर्मेट में सेटल हो चुके थे. और यहां से उन्होंने कोई भी गलती नहीं की. उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैच में ऊपर खेलने के लिए भेजा गया, जहां उन्होंने शतक बनाया. इसके बाद उन्हें टेस्ट क्रिकेट में मौका मिला और उन्होंने 85 रन बनाए. धोनी ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया. सबसे खास बात यह थी कि वह रातों-रात एक ब्रांड बन गए. लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ और मैं मौकों की तलाश करता रहा.’

# Dhoni और Karthik का करियर

दोनों खिलाड़ियों के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो दिग्गज इंडियन कैप्टन धोनी ने टीम इंडिया के लिए 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 T20I मुकाबले खेले. इस दौरान टेस्ट में उनके नाम 4876 रन, वनडे में 10773 रन और T20I में 1617 रन रहे. उन्होंने साल 2020 में इंटरनेशल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. जबकि कार्तिक ने 26 टेस्ट, 94 वनडे और 60 T20I मुकाबले खेले. टेस्ट में उनके नाम 1025, वनडे में 1752 और T20I में 686 रन हैं.

वीडियो: धोनी को लौटकर ये कला टीम इंडिया को सिखानी ही होगी!