The Lallantop

IPL 2020 में दिल्ली की नर्स ने भारतीय क्रिकेटर से मैसेज कर क्या पूछा?

BCCI के एंटी करप्शन यूनिट ने इस पर क्या कहा?

Advertisement
post-main-image
मुंबई इंडियंस. फोटो: AP
आईपीएल 2020 को खत्म हुए लगभग दो महीने बीत चुके हैं. अब एक खिलाड़ी से गलत तरीके से संपर्क साधने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है.  BCCI की एंटी करप्शन यूनिट के हेड अजीत सिंह ने बताया है कि दिल्ली की एक नर्स ने भारत के एक खिलाड़ी से संपर्क साधकर टीम की जानकारियां हासिल करने की कोशिश की. ताकि वो IPL के मैचों पर सट्टा लगा सके. IPL 2020 यूएई के तीन मैदानों पर खेला गया. इस दौरान खिलाड़ी किसी भी बाहरी शख्स से नहीं मिल सकते थे. लेकिन दिल्ली की इस महिला ने सोशल मीडिया के जरिए टीम इंडिया के एक खिलाड़ी को मैसेज करके उससे टीम की जानकारियां निकलवानी चाहीं. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, जानकारियां जुटाने वाली नर्स दिल्ली के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एक डॉक्टर के पास काम करती है. आईपीएल में जिस क्रिकेटर से इसने संपर्क किया. उनसे इसकी कोई भी मुलाकात नहीं हुई. लेकिन सोशल मीडिया के जरिए दोनों के बीच बातचीत हुई. BCCI ACU ने खिलाड़ी और फ्रेंचाइज़ की जानकारी को गुप्त रखा है. खबर के मुताबिक, नर्स ने IPL के बीच 30 सितम्बर के दिन भारतीय खिलाड़ी से संपर्क किया. जिसके बाद भारत के इस खिलाड़ी ने सारी जानकारी BCCI के एंटी करप्शन यूनिट को दे दी. जांच के बाद इस मामले को क्लोज़ कर दिया गया है. क्या है IPL में संपर्क का पूरा मामला: इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, ACU प्रमुख अजीत सिंह ने इस मामले पर कहा,
''जिस व्यक्ति ने खिलाड़ी से संपर्क साधने की कोशिश की वो पूरी तरह से अनप्रोफेशनल(जिसका सट्टेबाज़ों से कोई संपर्क नहीं) था. और इस मामले में आगे भी कोई लीड नहीं मिली. हमने इस मामले की पूरी तरह से जांच की है. अभियुक्त खिलाड़ी को पहचानता था. जब उस खिलाड़ी ने हमें मामले के बारे में बताया तो हमने इसकी सारी डिटेल्स हासिल की. बाद में हमने उन्हें पूछताछ के लिए भी बुलाया. लेकिन उनसे कुछ भी खास बरामद नहीं हुआ. अब इस मामले को बंद कर दिया गया है.''
बीसीसीआई के एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस को आगे बताया,
''उस भारतीय खिलाड़ी को ये नहीं पता कि वो कहां रहती है और कहां काम करती है. एक ऑनलाइन बातचीत के दौरान उसने खिलाड़ी से कहा कि वो सट्टा लगाना चाहती है. जिसके लिए वो मैच और प्लेइंग इलेवन की जानकारियां चाहती है.''

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement