नई दिल्ली का जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम (JLN Stadium) जल्द ही ध्वस्त होने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो खेल मंत्रालय का इसे लेकर बड़ा प्लान है. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि स्टेडियम को ‘ध्वस्त’ करके एक ‘स्पोर्ट्स सिटी’ बनाई जाएगी. इसमें सभी प्रमुख खेलों के अलावा खिलाड़ियों के लिए आवास की सुविधा भी होगी.
ध्वस्त होगा दिल्ली का JLN स्टेडियम, 3 महीने पहले हुआ था रेनुवेशन!
जेएलएन स्टेडियम को 1982 के एशियन गेम्स के लिए बनाया गया था. 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले, इस स्टेडियम को 961 करोड़ रुपये की लागत से रीन्यू किया गया था. इस मैदान की दर्शक क्षमता 60000 है. इस मैदान पर कॉमनवेल्थ गेम्स के अलावा 2017 के फीफा अंडर17 वर्ल्ड कप का फाइनल भी खेला गया था.


इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्र के हवाले से लिखा कि अभी तक सबकुछ तय नहीं है. मंत्रालय उन सभी मॉडल्स के बारे में जानकारी हासिल कर रहा है, जहां इस तरह का रिवेंप्शन हुआ हो. स्टेडियम के 102 एकड़ क्षेत्र को पूरी तरह से फिर से बनाया जाएगा. हालांकि अभी तक यह योजना केवल एक प्रस्ताव है और इसलिए प्रोजेक्ट की समय-सीमा अभी तय नहीं की गई है.
मंत्रालय के सूत्र ने कहा,
स्टेडियम को ध्वस्त कर दिया जाएगा. स्टेडियम के अंदर मौजूद सभी ऑफिस जिनमें राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) और राष्ट्रीय डोप टेस्टिंग लैब (NDTP) शामिल हैं, उन्हें कहीं और शिफ्ट किया जाएगा.
जेएलएन स्टेडियम का हुआ था रेनुवेशन
जेएलएन स्टेडियम को 1982 के एशियन गेम्स के लिए बनाया गया था. 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले, इस स्टेडियम को 961 करोड़ रुपये की लागत से रीन्यू किया गया था. इस मैदान की दर्शक क्षमता 60000 है. इस मैदान पर कॉमनवेल्थ गेम्स के अलावा 2017 के फीफा अंडर17 वर्ल्ड कप का फाइनल भी खेला गया था. हाल ही में वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप से पहले, इसके रेनुवेशन पर 50 करोड़ रुपये और खर्च किए गए. इस दौरान मैदान पर दो नए मोंडो ट्रैक डाले गए थे. इस दौरान स्टेडियम को व्हील चेयर फ्रेंडली भी बनाया गया और 10000 नई सीट्स लगाई गईं थीं. ट्रैक सिर्फ अंदर नहीं बल्कि बाहर भी लगा था. यह भारत का पहला आउटडोर मोंडो ट्रैक था.
स्पोर्ट्स सिटी में मुख्य रूप से एक मल्टी स्पोर्ट्स सुविधा के साथ ट्रेनिंग, प्रमुख आयोजनों के संचालन के लिए वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रकचर उपलब्ध होता है. अहमदाबाद का सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स इसका एक उदाहरण है, जहां क्रिकेट, स्वीमिंग, टेनिस और एथलेटिक्स आदि के लिए सुविधाएं उपलब्ध हैं.
वीडियो: एशिया कप ट्रॉफी विवाद: BCCI और मोहसिन नकवी के बीच अब क्या बात हुई?











.webp)









