The Lallantop

'उनके सामने ब्लैकआउट था', श्रेयस अय्यर की चोट की गंभीरता पता चली, वापसी पर बड़ा अपडेट

श्रेयस अय्यर को यह चोट 26 अक्टूबर को हुए वनडे मैच में लगी थी. फील्डिंग करते हुए वो गिर गए थे. इससे उनकी स्पलीन में चोट लगी थी.

Advertisement
post-main-image
श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर चोटिल हो गए थे. (Photo-PTI)

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद भारत को इसी टीम के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) खेलेंगे या नहीं, यह अब तक तय नहीं है. चोटिल अय्यर हाल ही में ऑस्ट्रेलिया से भारत लौटे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वो पूरी तरह फिट नहीं है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने में उन्हें समय लगेगा. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
अय्यर के खेलने पर संदेह

BCCI की सिलेक्शन कमेटी को अय्यर की फिटनेस रिपोर्ट दी गई है. इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्र के हवाले से लिखा,

उन्हें पूरी तरह से मैच फिट होने में अभी और समय लगेगा और बोर्ड और चयन समिति उनकी चोट के बाद कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहती. उनका दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज़ में खेलना तय नहीं है.

Advertisement

इसी रिपोर्ट में बताया गया है कि जब अय्यर को चोट लगी थी तब उनका ऑक्सीजन लेवल एक समय 50 तक पहुंच गया था. वो 10 मिनट तक ठीक से खड़े भी नहीं हो पाए थे. उनके सामने पूरा ब्लैकआउट था और उन्हें सामान्य होने में कुछ समय लगा.

अय्यर पर BCCI ने दिया था अपडेट

अय्यर सिडनी के अस्पताल में काफी समय तक रहे. BCCI ने उनके डिस्चार्ज होने पर प्रेस रिलीज करते हुए कहा था,

सिडनी और भारत में विशेषज्ञों के साथ बीसीसीआई मेडिकल टीम श्रेयस अय्यर की रिकवरी से खुश है. उन्‍हें अस्‍पताल से छुट्टी मिल गई है. BCCI सिडनी के डॉ. कौरौश हाघीगी और उनकी टीम के साथ-साथ भारत के डॉ. दिनशॉ पारदीवाला का हार्दिक आभार व्यक्त करता है, जिन्होंने श्रेयस को उनकी चोट का बेस्ट ट्रीटमेंट सुनिश्चित किया.

Advertisement

कुछ समय पहले खुद अय्यर ने तस्वीर शेयर करके अपनी हेल्थ अपडेट दिया. अपने सोशल मीडिया हैंडल पर उन्होंने एक संदेश पोस्ट किया. इसमें लिखा था,

मैं अभी रिकवरी की प्रक्रिया में हूं और हर गुजरते दिन के साथ बेहतर होता जा रहा हूं. मुझे मिली सभी शुभकामनाओं और समर्थन के लिए मैं बहुत आभारी हूं. यह वाकई बहुत मायने रखता है. 

श्रेयस अय्यर को फील्डिंग के दौरान लगी थी चोट

श्रेयस अय्यर को यह चोट 26 अक्तूबर को हुए वनडे मैच में ही लगी थी. ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बैटिंग करने आई थी. टीम ने 33.3 ओवर में 3 विकेट पर 184 रन भी बना लिए थे. 34वां ओवर डाल रहे हर्षित राणा के ओवर की चौथी गेंद पर इनसाइड आउट शॉट खेलने की कोश‍िश में एलेक्स कैरी ने बॉल को मिस टाइम कर दिया. श्रेयस तब बैकवर्ड पॉइंट पर फील्डिंग कर रहे थे. गेंद देखते ही वह पीछे की ओर दौड़े और डाइव लगाकर कैच ले लिया. 

कैच पकड़ने के बाद अय्यर नीचे गिर गए. उनकी बाईं पसली में चोट लग गई. टीम इंडिया के फ‍िजियो तुरंत मैदान पर आए और श्रेयस की स्थ‍िति देख उन्हें मैदान से बाहर ले गए. इसके बाद श्रेयस ग्राउंड पर नहीं लौटे.

वीडियो: 'ट्रॉफी छूने का एहसास अच्छा...', सूर्या ने इशारों-इशारों में मोहसिन नकवी पर क्या कह दिया?

Advertisement