भोपाल की 21 साल की मॉडल खुशी अहिरवार की मौत को लेकर उनके परिवार ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने खुशी के कथित प्रेमी पर मारपीट और हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस खुशी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाले कासिम अहमद को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
भोपाल की मॉडल खुशी की हत्या का दावा, परिवार ने प्रेमी कासिम अहमद पर लगाए गंभीर आरोप
Bhopal Model Death: पुलिस ने बताया कि कासिम खुशी को लगभग दो साल से जानता था. वो फिलहाल हिरासत में है. उससे पूछताछ की जा रही है.


पुलिस के मुताबिक, खुशी के प्रेमी कासिम अहमद ने बताया है कि वे दोनों उज्जैन से भोपाल बस से यात्रा कर रहे थे. तभी फंदा टोल प्लाजा के पास खुशी अचानक बेहोश हो गई. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने इंडिया टुडे को बताया,
कासिम ने दावा किया है कि उसने खुशी को उठाने की कोशिश की. लेकिन वो ठंडी और बेहोश थी. फिर वो बस कंडक्टर के साथ उसे ऑटो में चिरायु अस्पताल ले गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
स्थानीय पुलिस स्टेशन में सूचना दी गई कि दो लोग एक लड़की का शव लेकर पहुंचे हैं. ऐसे में वो अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने बताया कि कासिम खुशी को लगभग दो साल से जानता था. वो फिलहाल हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है.
इसी बीच, खुशी के परिवार ने कासिम पर क्रूरतापूर्वक हमला करने और उसकी हत्या करने का आरोप लगाया. उनकी बहन ने इंडिया टुडे को बताया,
उसके कंधे, गर्दन और चेहरे पर चोटें हैं. कासिम ने मेरी बहन पर हमला किया और इसी वजह से उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि डॉक्टरों के एक पैनल ने पोस्टमॉर्टम किया है. रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चलेगा. खुशी का शव उनके परिवार को सौंप दिया गया है. वे अंतिम संस्कार के लिए उन्हें सागर जिला स्थित अपने पैतृक गांव ले गए.
पुलिस ने बताया कि मॉडलिंग में करियर बनाने से पहले खुशी एक बैंक में काम करती थीं. वो सोशल मीडिया पर सक्रिय थीं और 'डायमंड गर्ल' नाम से एक इंस्टाग्राम अकाउंट चलाती थीं. इस अकाउंट के 12,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. यहां खुशी अक्सर अपने मॉडलिंग असाइनमेंट की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती रहती थीं. खुशी के परिवार में उनकी तीन बहनें हैं. उनके पिता मानसिक स्वास्थ्य की समस्याओं से जूझ रहे हैं. भाई का कई साल पहले निधन हो गया था.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: हरियाणा में 'वोट चोरी' का दावा, राहुल ने 'ब्राजीलियन मॉडल' की तस्वीर दिखा क्या-क्या कहा?






















