The Lallantop

कौन हैं सिद्धांत अवस्थी जिनके इस्तीफे से मस्क की टेस्ला को बड़ा झटका लगा है?

Siddhant Awasthi का जाना Tesla के लिए झटका माना जा रहा है, क्योंकि कंपनी इन दिनों Cybertruck की बिक्री और प्रोडक्शन में चुनौतियों का सामना कर रही है.

Advertisement
post-main-image
आठ साल पहले, टेस्ला में सिद्धांत अवस्थी ने बतौर इंटर्न अपना करियर शुरू किया था. (फोटो: इंडिया टुडे)

एलन मस्क की कार कंपनी 'टेस्ला' (Tesla) से सिद्धांत अवस्थी ने इस्तीफा दे दिया है. सिद्धांत भारतीय मूल के हैं. आठ साल पहले उन्होंने टेस्ला में बतौर इंटर्न अपना करियर शुरू किया था. बाद में उन्होंने ‘साइबरट्रक’ जैसे बड़े प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी संभाली. अवस्थी का जाना टेस्ला के लिए झटका माना जा रहा है. क्योंकि कंपनी इन दिनों साइबरट्रक की बिक्री और प्रोडक्शन में चुनौतियों का सामना कर रही है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, 9 नवंबर की देर रात सिद्धांत ने अपने इस्तीफे की जानकारी दी. एक लिंक्डइन पोस्ट में उन्होंने लिखा कि यह उनके लिए सबसे कठिन फैसलों में से एक था. उन्होंने टेस्ला में काम करने वाले साथियों, मेंटर्स और ग्राहकों को धन्यवाद दिया. हालांकि, उन्होंने अपने अगले करियर कदम के बारे में कुछ नहीं बताया. पोस्ट में सिद्धांत ने लिखा,

आठ साल पहले, जब मैंने एक इंटर्न के रूप में शुरुआत की थी, तब मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे एक दिन साइबरट्रक प्रोग्राम को लीड करने का मौका मिलेगा. टेस्ला में टैलेंटेड और लगनशील साथियों के साथ काम करना जीवन का अहम हिस्सा रहा है. टेस्ला के अधिकारियों का शुक्रिया, जिन्होंने मेरे उत्साह को बढ़ाया और मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.

Advertisement

सिद्धांत की लीडरशिप में टेस्ला ने साइबरट्रक की इंजीनियरिंग, प्रोडक्शन और सप्लाई चेन पर काम किया. हालांकि, उनके कार्यकाल में कुछ चुनौतियां भी आईं. जैसे नवंबर 2023 से शुरुआती 2024 के बीच करीब 46,096 साइबरट्रक का प्रोडक्शन हुआ, लेकिन इस मॉडल को प्रोडक्ट रिकॉल और बिक्री-दबाव का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें: कितना बे'कार' ज्ञान है दुनिया में! 70 लाख की टेस्ला मुफ्त में खरीदने का प्लान आया है मार्केट में

सिद्धांत अवस्थी ने अपने इस्तीफे का ऐलान ऐसे वक्त में किया है जब टेस्ला ने अक्टूबर में लगातार चौथी तिमाही में अपने मुनाफे में गिरावट दर्ज की है. लिंक्डइन पर अपने पोस्ट के आखिर में उन्होंने लिखा कि उन्हें भरोसा है कि टेस्ला अपने अगले बड़े मिशन को पूरा करेगी. 

Advertisement

वीडियो: खर्चा-पानी: क्या एलन मस्क की टेस्ला भारत में आ गई है?

Advertisement