The Lallantop

सिराज की तारीफ, साथ में ये बड़ी बात बोल गए श्रीलंकाई कप्तान..

शनाका ने कहा- टीम जानती है कि कठिन परिस्थितियों से कैसे उबरना है, हम अच्छी टीमों को हराकर फाइनल में पहुंचे हैं.

Advertisement
post-main-image
श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर भारत ने एशिया कप 2023 अपने नाम कर लिया है. (फोटो- ट्विटर)

श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket team) ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का खिताब अपने नाम कर लिया है. भारत ने महज 37 गेंदों में 51 रन का टारगेट हासिल कर लिया. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के बेहतरीन स्पेल ने सभी का दिल जीत लिया. सभी ने सिराज की जमकर तारीफ की. जिसमें से एक श्रीलंका के कप्तान भी थे.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

फाइनल मैच खत्म होने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बोलते हुए श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने सिराज को बधाई दी. उन्होंने कहा,

‘सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. मैंने सोचा था कि ये पिच बल्लेबाजों के लिए बेहतर होगी, लेकिन मौसम ने अहम भूमिका निभाई. हमारे लिए कठिन दिन था.’

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि हम अपनी टेक्नीक को और मजबूत कर सकते थे, बल्लेबाजों को सेटल होकर खेलने और बाद में तेज खेलने को बोल सकते थे. लेकिन कई पॉजिटिव रहे. जिस तरह से सदीरा और कुशल ने स्पिन के खिलाफ बल्लेबाजी की, और असालंका ने भी. ये तीनों भारत में अच्छी बैटिंग कंडीशन्स में जमकर रन बनाएंगे.

शनाका ने कहा कि टीम जानती है कि कठिन परिस्थितियों से कैसे उबरना है. हम अच्छी टीमों को हराकर फाइनल में पहुंचे हैं. ये एक बड़ा प्लस पॉइंट है. खिलाड़ी पिछले कुछ वर्षों से अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने फ़ैन्स को भी धन्यवाद कहा. और भारतीय टीम को टूर्नामेंट जीतने की बधाई दी.

Advertisement

सिराज ने क्या प्लान बताया?

मैच की पहली इनिंग खत्म होने के बाद सिराज ने बताया कि वो बॉल स्विंग कराने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा,

‘ये एक सपने जैसा है. पिछली बार मैंने श्रीलंका के खिलाफ त्रिवेन्द्रम में ऐसा ही किया था. चार विकेट जल्दी मिल गए थे, लेकिन पांच विकेट नहीं ले पाया था.’

सिराज ने आगे कहा कि उन्हें लगता है कि जो भाग्य में होता है वो ही मिलता है. आज ज़्यादा कोशिश नहीं की. हमेशा व्हाइट बॉल क्रिकेट में स्विंग की तलाश रहती है.  पिछले कुछ मैचों में खास स्विंग नहीं मिली. लेकिन आज बॉल स्विंग कर रही थी. उन्होंने बताया कि उन्हें आज आउटस्विंगर से ज्यादा विकेट मिले. वो बल्लेबाजों को ड्राइव कराना चाहते थे.

वीडियो: सिराज ने चार विकेट एक ओवर में लेकर एशिया कप फाइनल में कमाल कर दिया!

Advertisement