'IPL का मेरे साथ बाकी प्लेयर्स के करियर में भी काफी योगदान रहा है. मैंने जो कुछ भी कहा उसका मकसद IPL को नीचा दिखाना या दूसरी लीगों से तुलना करना बिल्कुल नहीं था. सोशल मीडिया और गलत तरीके से लिए गए शब्द अक्सर ऐसा कर जाते हैं. मेरे उस बयान से अगर किसी को नाराजगी है तो कृपया मुझे माफ कर दें.'
IPL को PSL से कमतर बताकर ट्रोल हुए डेल स्टेन ने अब क्या कहा?
स्टेन के पीछे ही पड़ गया था सोशल मीडिया.
Advertisement

Dale Styen आजकल PSL में जलवे बिखेर रहे हैं (ट्विटर से साभार)
अपनी रफ्तार से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों के होश उड़ाने वाले तेज गेंदबाज डेल स्टेन आजकल सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहे हैं. वजह है उनका एक बयान. जिसमें उन्होंने कहा था कि IPL जैसी बड़ी लीग में क्रिकेट से ज्यादा महत्व पैसों को दिया जाता है. स्टेन फिलहाल पाकिस्तान में चल रही पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का हिस्सा हैं. PSL की टीम क्वेटा ग्लैडिएटर्स की तरफ से खेल रहे साउथ अफ्रीकन दिग्गज ने पाकिस्तानी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट से कहा था कि IPL की तुलना में PSL या लंका प्रीमियर लीग (LPL) क्रिकेटर्स के लिये ज्यादा लाभदायक है. बस अपने इसी बयान के बाद से स्टेन ट्विटर पर ट्रेंड होने लगे. जहां पाकिस्तान के फैंस स्टेन की इस बात से खुश हो रहे थे वहीं भारत में उनके चाहने वालों को उनकी ये बात खटक रही थी. बात इतनी बढ़ गई कि डेल स्टेन को खुद ट्विटर पर आकर सफाई देनी पड़ी. बुधवार को स्टेन ने ट्वीट कर लोगों से माफी मांगी. स्टेन ने लिखा,
पिछले साल UAE में हुए IPL में डेल स्टेन विराट कोहली की टीम RCB का हिस्सा थे. रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने इस दिग्गज गेंदबाज को उनकी बेस प्राइस, दो करोड़ रुपए में खरीदा था. लेकिन स्टेन ने अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया. तीन मैचों का हिस्सा रहे स्टेन ने 11.40 की इकॉनमी रेट से रन लुटाए. जिसके बाद 37 वर्षीय तेज गेंदबाज ने इस साल IPL ऑक्शन में अपना नाम रजिस्टर नहीं करवाया था.
Advertisement
Advertisement
Advertisement