इंडिया-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (IndvsEng Test Series) की बातें अभी खत्म भी नहीं हुईं कि भारतीय क्रिकेट में हलचल मचनी शुरू हो गई है. मामला विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के भविष्य से जुड़ा है. अगले महीने कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं है, लेकिन पर्दे के पीछे बड़ी बातें हो रही हैं.
रोहित और विराट अब वनडे से भी लेंगे रिटायरमेंट? वर्ल्ड कप 2027 नहीं बल्कि ये हो सकता है अंतिम टूर!
Rohit Sharma और Virat Kohli पिछले साल ICC T20 वर्ल्ड कप जीतने के टी-20 फॉर्मेट और India tour of England से पहले टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. दोनों अब सिर्फ ODI फॉर्मेट में Team India का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, इन दोनों धुरंधरों के करियर पर सस्पेंस गहरा रहा है. एक दशक से ज़्यादा समय तक दोनों ने वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया को धाकड़ बनाया. अब जब दोनों टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, तो सबकी नज़रें उनके वनडे करियर पर हैं. माना जा रहा था कि साउथ अफ्रीका में होने वाला 2027 वर्ल्ड कप उनके करियर का आखिरी पड़ाव होगा, लेकिन रिपोर्ट इशारा कर रहीं है कि कहानी में ट्विस्ट आ सकता है.
'दैनिक जागरण' की रिपोर्ट के मुताबिक, इस अक्टूबर ऑस्ट्रेलिया में होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज इन दोनों दिग्गजों के लिए आखिरी हो सकती है. अगर ऐसा हुआ तो ये सिर्फ एक आम सीरीज नहीं, बल्कि एक भावुक विदाई दौरा बन जाएगा.
रिपोर्ट के अनुसार, अगर कोहली और रोहित 2027 तक वनडे खेलना चाहते हैं, तो उन्हें डोमेस्टिक टूर्नामेंट्स में भी खेलना होगा. इसका मतलब है कि उन्हें इस साल के अंत में होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी में खेलना पड़ेगा. BCCI का तर्क स्पष्ट है, सेलेक्टर्स चाहते हैं कि वर्ल्ड कप के संभावित खिलाड़ी वनडे फॉर्मेट के टच में रहें, ठीक वैसे ही जैसे इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी खेलना ज़रूरी था. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि डोमेस्टिक टूर्नामेंट में खेलने की यही शर्त इन दोनों को ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के बाद संन्यास लेने पर मजबूर कर सकती है. यानी, ये शर्त ही उनके रिटायरमेंट का ट्रिगर बन सकती है.
युवाओं पर है अब पूरा फोकसपर्दे के पीछे चयनकर्ताओं का पूरा फोकस युवाओं पर है. भारत के पास इस वक्त वाइट-बॉल टैलेंट की कोई कमी नहीं है, और कई यंगस्टर्स कोर टीम का दरवाज़ा खटखटा रहे हैं. 2027 वर्ल्ड कप के लिए टीम बनाने का मतलब है कि शुरुआती दौर में ही सही कॉम्बिनेशन ढूंढे जाएं, और इस प्रक्रिया में बदलाव की बात होना स्वाभाविक है. कोहली और रोहित पहले ही अपनी शर्तों पर दो फॉर्मेट्स से संन्यास ले चुके हैं. उन्होंने पिछले साल जून में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लिया था, और फिर इस साल मई में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था.
ऑस्ट्रेलिया का दौरा 19 अक्टूबर को पर्थ में शुरू होगा, जिसके बाद एडिलेड और सिडनी में मैच होंगे. नवंबर-दिसंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज होगी, और उसके बाद 2026 में वाइट-बॉल क्रिकेट का एक व्यस्त शेड्यूल है. देखने वाली बात होगी कि कोहली और रोहित कब तक टीम इंडिया की ब्लू जर्सी में दिखते हैं.
वीडियो: 'मैंने ये पहले कभी नहीं देखा...', शुभमन गिल के अग्रेशन पर संजय मांजरेकर ने क्या कहा?