बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG2022) के मेन्स 57 kg कैटेगरी में पहलवान रवि दहिया (Ravi Dahiya) ने गोल्ड मेडल जीत लिया है. रवि ने फाइनल में नाइजीरिया के पहलवान एबिकेवेनिमो वेल्सन को हराकर भारत को गोल्ड मेडल दिलाया. ये रवि का पहला कॉमनवेल्थ मेडल है. रवि ने फाइनल में 10-0 से एक शानदार और एकतरफा जीत हासिल की. ये कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत का 10वां गोल्ड मेडल है.
रवि दहिया का शानदार प्रदर्शन जारी, कॉमनवेल्थ में जीता गोल्ड
रवि ने टोक्यो ओलंपिक्स के बाद से ही अच्छा प्रदर्शन किया है.

फाइनल में शुरू से आखिर तक रवि ने वेल्सन की एक नहीं चलने दी. पहले सेकंड से ही रवि ने अपने विरोधी पर दबाव बनाए रखा और टेक्निकल सुपिरियरिटी से मैच जीत लिया. रवि ने एक अटैक कर वेल्सन को पकड़ा और उन्हें पटक दिया. इसके बाद उन्होंने लगातार वेल्सन को रोल करते हुए पॉइंट्स बटोर लिए. शुरू होते ही मैच खत्म हो गया. कुश्ती में अब तक इंडिया के लिए बजरंग पुनिया, दीपक पुनिया और साक्षी मलिक ने गोल्ड मेडल जीता है.
नाइजीरिया के वेल्सन जाने माने पहलवान हैं. उन्होंने 2010 के बाद से हर कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लिया है. उनके नाम दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज़ मेडल भी है. लेकिन रवि को इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ा. उन्होंने अपने अंदाज़ में मैच शुरू किया और शानदार तरीके से खत्म भी कर दिया.
रवि ने 2021 टोक्यो ओलंपिक्स में इंडिया के लिए सिल्वर मेडल जीता था. रवि एशियन चैंपियनशिप्स में तीन-बार गोल्ड मेडल भी जीत चुके हैं. रवि इकलौते भारतीय पहलवान हैं जिन्होंने लगातार तीन बार एशियन गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. 2019 वर्ल्ड रेस्लिंग चैंपियनशिप में रवि ने ब्रॉन्ज़ मेडल जीता था. सोनीपत के नहारी से आने वाले रवि को उनके पिता ने छत्रसाल स्टेडियम भेजा था. 2015 जूनियर वर्ल्ड रेस्लिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने के बाद रवि ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
फाइनल में पहुंचने से पहले भी रवि ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छी फॉर्म दिखाई. क्वार्टरफाइनल में रवि ने न्यूजीलैंड के रेस्लर सूरज सिंह को मुकाबले में खड़े होने का भी कोई मौका नहीं दिया. ऐसा ही कुछ सेमीफाइनल में पाकिस्तान के असद अली के खिलाफ़ भी देखने को मिला. दोनों मैच रवि ने टेक्निकल सुपिरियरिटी यानी 10-0 से जीते. रवि टोक्यो ओलंपिक्स के बाद से ही कमाल के फॉर्म में रहे हैं और उन्होंने इंडिया के लिए ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद को और भी ज़्यादा बढ़ा दिया है.
CWG 2022: मुरली श्रीशंकर ने लॉन्ग जंप में सिल्वर मेडल जीत इतिहास रच दिया