The Lallantop

दिल्ली में बेच रहा था गाय का मांस, फोरेंसिक जांच में पुष्टि के बाद हुआ गिरफ्तार

Cow Meat In Delhi: आरोपी दुकानदार नेपाल का रहने वाला है. 28 मई को Delhi University के North Campus के पास Vijay Nagar में कुछ लोगों ने इस दुकानदार के साथ मारपीट की. आरोप लगाया कि वह गोमांस बेच रहा था. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने सैंपल भेजकर जांच कराई.

Advertisement
post-main-image
पुलिस ने आरोपी दुकानदार को किया अरेस्ट. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

दिल्ली के नॉर्थ कैंपस इलाके में गाय का मांस (Cow Meat In Delhi) बेचने के आरोप एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, बीते महीने इस दुकानदार पर गोमांस बेचने का आरोप लगा था. जानकारी सामने आने के बाद कुछ लोगों ने दुकानदार के साथ मारपीट भी की थी. इसके बाद मामले पुलिस तक पहुंचा. पुलिस ने दुकान से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे थे. एक महीने बाद आई जांच रिपोर्ट में गाय का मांस होने की पुष्टि हुई है. 

Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक, आरोपी दुकानदार का नाम चमन कुमार (44) है. वह नेपाल का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि दुकानदार को पिछले हफ़्ते रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गिरफ्तार किया गया. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि पुलिस ने दुकान से मांस के तीन नमूने फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे थे. इनमें से एक गाय का मांस था. बाक़ी दो भैंस का मांस था. 

रिपोर्ट के मुताबिक, FSL (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) से रिपोर्ट मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने मॉडल टाउन पुलिस स्टेशन में पशु क्रूरता अधिनियम और BNS की धाराओं के तहत एक FIR दर्ज की. आरोपी चमन को गिरफ्तार कर लिया. DCP (नॉर्थ वेस्ट) भीष्म सिंह ने मामले की पुष्टि की है. 

Advertisement
क्या है पूरा मामला

28 मई को दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस के पास विजय नगर में लोगों के एक ग्रुप ने आरोपी दुकानदार की पिटाई कर दी. उस पर आरोप था कि वह अपनी दुकान में गाय का मांस बेच रहा है. इसकी शिकायत 15 साल के एक लड़के ने की थी. उसने आरोप लगाया कि उसने चमन की दुकान से 400 रुपये/किलो के हिसाब से मांस खरीदा था. इसके बाद पुलिस ने दुकान को सील कर दिया. 

हालांकि, इस वारदात के बाद इलाके में कुछ प्रदर्शन भी हुए. स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने दुकानदार पर हुए हमले के ख़िलाफ मॉडल टाउन पुलिस स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन करने की कोशिश भी की. लेकिन उन्हें परमिशन नहीं दी गई. 

वीडियो: एयर इंडिया और बोइंग के खिलाफ UK कोर्ट में चल सकता है केस

Advertisement

Advertisement