The Lallantop
Logo

रज़्ज़ाक खान: सलमान-शाहरुख और गोविंदा से भिड़ने वाला दुबला-पतला पहलवान

फय्याज़ टक्कर का नाम सुनते ही दिमाग में एक चेहरा कौंधता है. एक आदमी जिसे हर कोई पहचानता है. बस कोई उसे केकड़ा चाचा कहता, तो कोई मानिकचंद. इन किरदारों के जूतों में पांव रखने वाले रज़्ज़ाक खान के जीवन का अफसोस यही रहा कि लोग उन्हें पहचानते थे, बस जानते नहीं थे.

Advertisement

नाइंटीज़ के हिंदी सिनेमा के ज़रूरी एलिमेंट रहे रज़्ज़ाक खान कौन थे? उर्दू स्कूल में पढ़े लड़के का दिलीप कुमार से क्या कनेक्शन था? अगर जावेद अख्तर एक दिन खाना खाने नहीं जाते, तो रज़्ज़ाक का करियर किसी और दिशा मुड़ चुका होता. उनके जीवन को थोड़ा करीब से जानने की कोशिश करते हैं. पूरी वीडियो देखिए.

Advertisement

Advertisement
Advertisement