The Lallantop

CWG 2022: गोल्ड मेडलिस्ट अचिंता शेउली की इस बात के मुरीद हुए प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी शेउली को बधाई दी है.

Advertisement
post-main-image
अंचिता शेउली (AP)

अचिंता शेउली (Achinta Sheuli). इस भारतीय वेटलिफ्टर ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में इतिहास रच दिया है. 20 साल के इस वेटलिफ्टर ने ऐतिहासिक प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. शेउली ने मेडल मेंस वेटलिफ्टिंग के 73 किलो भारवर्ग में हासिल किया. उन्होंने कुल 313 किलो वजन उठाया. कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का ये तीसरा गोल्ड और कुल छठा मेडल है.

Advertisement

इस शानदार प्रदर्शन के बाद पूरे देश में शेउली की तारीफ की जा रही है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शेउली को बधाई दी है. राष्ट्रपति ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि जिस तरह आपने एक असफलता के बाद सफलता हासिल की वो वाकई काबिले तारीफ है. वहीं प्रधानमंत्री ने उनके शांत स्वभाव को सराहा है.

#प्रेसिडेंट-PM ने की तारीफ Anchita Sheuli की तारीफ:

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट कर शेउली को जीत की बधाई दी है. उन्होंने शेउली की तारीफ करते हुए उन्हें चैंपियन बताया है. राष्ट्रपति ने ट्वीट किया,

Advertisement

'अचिंता शेउली के कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर और तिरंगे की शान बढ़ाकर भारत को गौरवान्वित किया है. आपने असफलता पर तुरंत ही काबू पा लिया और टॉप पोजिशन पर पहुंच गए. आप वो चैंपियन हैं जिसने इतिहास रचा है. हार्दिक बधाई!'

मीराबाई चानू ने जीता गोल्ड:

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शेउली को जीत की बधाई दी है. साथ ही उन्होंने शेउली के कठिन परिश्रम की भी प्रशंसा की है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया,

‘प्रतिभाशाली अचिंता शेउली के कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने पर काफी खुशी हुई है. वह अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. इस खास उपलब्धि के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है. भविष्य के लिए उन्हें मेरी तरफ से शुभकामनाएं.’

संकेत सरगर का पान की दुकान से कॉमनवेल्थ के पोडियम तक का सफर!

पीएम ने इसके साथ ही एक और ट्वीट कर लिखा कि मैं उम्मीद करता हूं कि अब उन्हें एक फिल्म देखने का समय मिलेगा. उन्होंने ट्वीट किया,

कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए हमारे दल के रवाना होने से पहले, मैंने अचिंता शुली के साथ बात की थी. हमने उनकी मां और भाई से मिले सपोर्ट पर भी चर्चा की थी. मैं ये भी उम्मीद करता हूं कि अब उन्हें एक फिल्म देखने का समय मिलेगा, क्योंकि उन्होंने एक मेडल जीत लिया है

फोन पर लगे एक वॉलपेपर ने कैसे दिलाया जेरेमी को गोल्ड मेडल?

#शेउली ने रचा इतिहास

20 साल के शेउली ने स्नैच में रिकॉर्ड 143 किलो वजन उठाया. उनसे पहले कॉमनवेल्थ गेम्स में ये कारनामा कोई और वेटलिफ्टर नहीं कर पाया था. जबकि क्लीन एंड जर्क में 170 किलो समेत कुल 313 किलो वजन उठाकर कॉमनवेल्थ गेम्स का रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया. मलेशिया के एरी हिदायत ने 303 किलोग्राम वजन उठाकर सिल्वर मेडल जीता. वहीं कनाडा के शाद डार्सिग्नी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. डार्सिग्नी ने कुल 298 किलो वजन उठाया.

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत का ये छठा मेडल है. खास बात यह है कि अभी तक सभी छह मेडल वेटलिफ्टर्स ने ही दिलाए हैं. भारत के नाम अब तक 3 गोल्ड मेडल, दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल हैं. इससे पहले टोक्यो ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट मीराबाई चानू ने 49 किलो भारवर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. वहीं 19 साल के जेरेमी लालरिनुंगा ने 67 किलो भारवर्ग में भारत के लिए गोल्ड मेडल हासिल किया था. जबकि संकेत महादेव सरगर 55 किलो भारवर्ग और बिंदिया रानी देवी ने महिलाओं के 55 किलोग्राम भारवर्ग में सिल्वर मेडल अपने-अपने नाम किया था. इसके अलावा गुरुराजा पुजारी 61 किलो भारवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब रहे थे.

वीडियोः कॉमनवेल्थ खेलों में जेरेमी लालरिननुंगा ने भारत को दिलाया दूसरा गोल्ड

Advertisement