The Lallantop

भारत की जीत पर शोएब ने जो सुनाया है पाक क्रिकेट बोर्ड वालों को रात भर नींद नहीं आएगी

Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर Shoaib Akhtar ने टीम इंडिया की जीत पर बधाई देते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर बड़ा सवाल उठाया है.

Advertisement
post-main-image
शोएब अख्तर ने पीसीबी को लताड़ लगाई है. (इंस्टा ग्रैब)

टीम इंडिया चैंपियंस ने ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का खिताब अपने नाम कर लिया है. ICC के चेयरमैन जय शाह ने टीम इंडिया को ट्रॉफी थमाई. इस दौरान टूर्नामेंट के मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कोई प्रतिनिधि वहां मौजूद नहीं रहा. इसको लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर (Champions Trophy 2025) ने PCB को लताड़ लगाई है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

शोएब अख्तर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर पीसीबी को कटघरे में खड़ा किया है. शोएब ने कहा, 

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी हिंदुस्तान ने जीत ली है. और एक अजीब सी चीज मैने देखी है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कोई नुमाइंदा यहां खड़ा नहीं था. पाकिस्तान ये चैंपियंस ट्रॉफी होस्ट कर रहा था. और पाकिस्तान का कोई भी नुमाइंदा यहां नहीं खड़ा था. ये बात मेरी समझ से बाहर है. कोई रिप्रेजेंट करने क्यों नहीं आया ट्रॉफी. और कोई देने क्यों नहीं आया. ये मेरी समझ के बाहर है. इसके बारे में सोचना चाहिए.

Advertisement

शोएब अख्तर ने आगे कहा, 

ये वर्ल्ड स्टेज है यहां आपको (PCB) को होना चाहिए. पर दुख है कि यहां कोई पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड का मेंबर मुझे नहीं दिखा. हम इसको होस्ट कर रहे थे. फिर भी कोई नहीं था. इसके बारे में सोचिए. ये देखना बहुत दुखद था.

भारत को दी जीत की बधाई 

टीम इंडिया की जीत के बाद शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए बधाई दी है. उन्होंने कहा, 

Advertisement

 बेस्ट टीम खिताब जीतने में सफल रही. मैं चाह रहा था कि भारत 2023 का वर्ल्ड कप भी जीते. लेकिन भारत विश्व कप का खिताब नहीं जीत पाया था. पर अब टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है. मुझे खुशी है कि एक बेहतरीन टीम ने खिताब जीता है.

पाकिस्तान ने होस्ट किया चैंपियंस ट्रॉफी

पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मेजबान था. लेकिन राजनीतिक तनाव और सुरक्षा कारणों के चलते भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था. इसके बाद इंडियन टीम के सारे मैच यूएई के दुबई में आयोजित किए गए थे. टीम इंडिया टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी. इसलिए फाइनल मुकाबला भी पाकिस्तान की जगह दुबई में खेला गया.

वीडियो: "बाबर आजम एक फ्रॉड है", शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी बैटर को लेकर क्या कह दिया?

Advertisement