The Lallantop

अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को चैंपियंस ट्रॉफी से किया बाहर, शाहिदी बोले- 'अब ऑस्ट्रेलिया को...'

Champions Trophy 2025: Joe Root के शतक के बावजूद इंग्लैंड की टीम को अफगानिस्तान ने हरा दिया. मैच के बाद अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टीम के प्लेयर्स की खूब तारीफ की है.

post-main-image
अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हरा दिया (फोटो: AP)

इंग्लैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) से बाहर हो गई. अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उन्हें 8 रनों से हार का सामना करना पड़ा. जो रूट (Joe Root) के शतक के बावजूद इंग्लैंड की टीम 326 रनों के टारगेट तक नहीं पहुंच पाई. अफगानिस्तान की जीत में हीरो रहे इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) और अजमतुल्लाह ओमरजाई (Azmatullah Omarzai). 

इब्राहिम जादरान ने जहां इस मैच में रिकॉर्डतोड़ 177 रनों की पारी खेली. वहीं, अजमतुल्लाह ओमरजाई ने 5 विकेट लेकर इंग्लैंड को टारगेट तक पहुंचने से रोक दिया. उन्होंने 58 रन देकर पांच विकेट लिए. ICC टूर्नामेंट में अफगानिस्तान के किसी बॉलर का ये बेस्ट परफॉर्मेंस है. मैच के बाद अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने खुशी जताई. उन्होंने कहा,

एक टीम के रूप में, हम बेहद खुश हैं. हमारे देश को भी इस जीत से खुशी मिलेगी. हमने उन्हें पहली बार 2023 में हराया था. हम दिन ब दिन सुधार कर रहे हैं. मैं इस नतीजे से काफी खुश हूं. ज़दरान की पारी अब तक की वन ऑफ द बेस्ट रही है.

शाहिदी ने आगे कहा,

हमारे पास प्रतिभाशाली युवा और कुछ अनुभवी लोग हैं. हर कोई अपना रोल जानता है. हर कोई अच्छा कर रहा है. उम्मीद है कि हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में लय बरकरार रखेंगे. यह हमें आत्मविश्वास देगा. वह गेम तय करेगा कि सेमीफाइनल में कौन जाएगा. उस दिन हम वही करेंगे जो हमारे लिए अच्छा होगा.

ये भी पढ़ें: 177 रन... इब्राहिम जादरान का नाम नहीं भूलने वाले इंग्लैंड के बॉलर्स, रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी

मैच में क्या हुआ?

बात मैच की करें तो पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान ने 50 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 325 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए. अफगानिस्तान की शुरुआत खराब रही और 37 रन तक टीम के तीन प्लेयर्स पवेलियन लौट गए. लेकिन इसके बाद जादरान ने कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी, अजमतुल्लाह ओमरजई और मोहम्मद नबी के साथ अच्छी पार्टनरशिप कर टीम के स्कोर को 300 रनों के पार पहुंचा दिया. शाहिदी ने 40 और ओमरजई ने 41 रनों की पारी खेली. जबकि नबी ने 24 गेंद पर 40 रनों की तेज पारी खेल टीम के स्कोर को 325 रनों तक पहुंचा दिया.

जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही. 30 रन पर टीम के दो प्लेयर पवेलियन लौट गए. इसके बाद जो रूट ने एक छोर को संभाला और कई प्लेयर्स के साथ छोटी-छोटी पार्टनरशिप की. रूट ने 120 रनों की पारी खेली. जबकि जोस बटलर और बेन डकेट ने 38-38 रनों की पारी खेली. लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके. अफगानिस्तान के लिए ओमरजाई के अलावा मोहम्मद नबी ने दो विकेट हासिल किया. अब अफगानिस्तान को 28 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया से खेलना है. जहां अफगान टीम की कोशिश वर्ल्ड कप 2023 में मिली हार का बदला लेने की होगी.
 

वीडियो: क्या T20 वर्ल्ड कप के दौरान अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम ने वंदे मातरम के नारे लगाए?