पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 में कराची किंग्स और लाहौर कलंदर्स के बीच गदर मचा मुकाबला हुआ. कराची ने लाहौर को बारिश से प्रभावित 15 ओवर के इस मैच में 168 रनों का टारगेट चेज करके धूल चटा दी. लेकिन असली मसाला तो मैच के बाद डेविड वॉर्नर ने परोसा. जब उन्होंने लाहौर के कप्तान शाहीन अफरीदी की स्ट्रेटजी को लेकर ऐसा तंज कसा कि उनका बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया (David Warner roasts Shaheen Afridi).
वॉर्नर ने शाहीन अफरीदी को सरेआम ट्रोल किया, पूरी स्ट्रैटजी की ऐसी-तैसी कर दी!
शाहीन ने पिच को स्पिनरों के लिए मददगार मानकर तीन स्पिनरों को प्लेइंग 11 में उतारा था. लेकिन पिच तो सपाट निकली, एक भी गेंद नहीं घूमी!

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कराची किंग्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी. लाहौर की टीम ने 8 विकेट खोकर 15 ओवर के इस मैच में 160 रन बनाए. जिसमें मोहम्मद नईम ने 29 गेंद में 65 रन और फखर जमान 33 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली. लेकिन कराची के तेज गेंदबाजों, खासकर अब्बास अफरीदी ने लाहौर को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया. अब्बास ने 27 रन देकर 4 विकेट लिए.
जवाब में कराची के लिए वॉर्नर और टिम सीफर्ट ने धुआंधार ओपनिंग की. दोनों ने 3 ओवर 1 गेंद में पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़े. लेकिन मिडिल ओवर्स में लाहौर ने वापसी की. फिर इरफान खान नियाजी और मोहम्मद नबी ने 13वें-14वें ओवर में 41 रन ठोककर मैच पलट दिया. आखिरी ओवर में डेरिल मिचेल की गेंदबाजी पर कराची ने 3 गेंद बाकी रहते जीत हासिल कर ली.
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रें में वार्नर ने शाहीन की रणनीति पर चुटकी ले ली. दरअसल, शाहीन ने पिच को स्पिनरों के लिए मददगार मानकर तीन स्पिनरों को प्लेइंग 11 में उतारा था. लेकिन पिच तो सपाट निकली, एक भी गेंद नहीं घूमी! वॉर्नर ने इसी पर पूछे गए सवाल पर हंसते हुए कहा,
"शाहीन ने कहा था कि पिच टर्न करेगी. लेकिन पिछले तीन मैचों में तो एक गेंद भी नहीं घूमी. मैं तो उनके इस बयान से हैरान रह गया!"
वॉर्नर ने अपनी रणनीति को सही ठहराते हुए कहा कि उनकी टीम ने सही कॉम्बिनेशन चुना, जिसका फायदा मिला. यहां तक की मैच के आखिरी ओवर में शाहीन अफरीदी को डेरिल मिशेल ने बॉलिंग करानी पड़ी. क्योंकि उन्हें अपने स्पिनरों पर भरोसा नहीं था और ये इस बात का संकेत भी था कि वार्नर ने सही निर्णय लिया था.
वार्नर ने आगे कहा,
''हमारे लिए, हमें अपने आपको बैक करना होगा, और इस समय हमारी टीम इसी तरह की स्थिति में है.''
इस जीत से कराची ने लाहौर को पछाड़कर पॉइंट्स टेबल पर तीसरा स्थान हासिल कर लिया है. दोनों टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए पूरी तरह आश्वस्त हैं, लेकिन क्वालीफायर मैच खेलने के लिए दोनों टीमें टॉप दो में जगह बनाने पर नजरें गड़ाए हुए हैं.
कुल मिलाकर, वॉर्नर का ये 'बैफल्ड' वाला तंज PSL के इस सीजन का हाईलाइट बन गया है. अब देखना ये है कि शाहीन इसका जवाब मैदान पर देते हैं या अगली प्रेस कॉन्फ्रेंस में.
वीडियो: IPL और PSL में कौन बेहतर? Sam Billings ने पाकिस्तानी पत्रकार को दिया जोरदार जवाब