आज के दुनियादारी में जानेंगे पहलगाम में हमला, और भारत का जवाब - सिंधु नदी समझौते पर होल्ड, वीजा कैंसिलेशन, और फिर एयरस्पेस को ब्लॉक करना. इन तमाम फैसलों से पाकिस्तान बहुत छटपटाया. दुनियाभर में रोया कि हमारे साथ न्याय नहीं हो रहा है. इल्जाम लगा दिया भारत पर जंग भड़काने की हरकत करने का. फिर सवाल उठे कि पाकिस्तान और भारत ने आपस में व्यापार जो बंद किया है. उसका असर क्या होगा? पाकिस्तान की क्या हैसियत है कि वो भारत को सामान बेच भी सकता है?इन सारे सवालों के जवाब जानेंगे आज.
दुनियादारी: पहलगाम हमले के बाद भारत ने बंद किया व्यापार, पाकिस्तान की चालबाजी शुरू
भारत-पाक एक दूसरे से क्या खरीदते हैं?
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement