CSK के साथ IPL में वापसी करने वाले चेतेश्वर पुजारा क्या कमाल दिखाते हैं, देखना होगा. फोटो: CSK Twitter
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पिछले साल अपने IPL इतिहास के सबसे खराब सीज़न की कसक लेकर एक बार फिर से तैयारी में जुटी है. IPL 2021 के लिए चेन्नई ने चेतेश्वर पुजारा और रॉबिन उथप्पा जैसे क्रिकेटर्स पर बोली लगाई, तो खूब चर्चा हुई. अब ये खिलाड़ी नेट्स में पसीने बहा रहे हैं. आने वाले सीज़न के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं. इसी दौरान चेतेश्वर पुजारा ने कई पहलुओं पर अपनी बात कही है. उन्होंने अपने ऑक्शन, IPL में वापसी के अलावा छक्के लगाने की प्रैक्टिस के बारे में भी बात की. क्रिकबाज़ से खास बातचीत में पुजारा ने क्या जवाब दिए, आइये जानते हैं. IPL में अपने आखिरी मैच पर पुजारा ने कहा,
''ये बहुत पुरानी बात हो गई है. मैं आखिरी बार किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेला था. शायद मेरा आखिरी मैच 2014 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ था. अब IPL में वापसी करना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. ये दुनिया की सबसे बड़ी लीग है. लंबे समय से मैं इसे मिस कर रहा था.''
ऐसा नहीं है कि पुजारा ने T20 क्रिकेट में हाथ नहीं आज़माया है. पुजारा ने अपने क्रिकेटिंग करियर में 64 T20 मैच खेले हैं. जिसमें 110 की स्ट्राइक रेट से 1356 रन बनाए हैं. T20 क्रिकेट में पुजारा के नाम एक शतक भी है. IPL की बात करें तो उन्होंने 30 मैच खेले हैं और 390 रन बनाए हैं. ऑक्शन में खुद पर लगी बोली के बारे में पुजारा ने कहा,
''मैं इससे ज़्यादा खुश नहीं हो सकता. फ्रेंचाइज़ ने जिस तरह से मुझमें विश्वास दिखाया, मैं उससे बेहद गर्व और खुशी महसूस कर रहा हूं. ये देश का प्रतिनिधित्व करने वाले का सम्मान था. मैं फ्रेंचाइज़, श्रीनिवासन और माही भाई का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उन्होंने मुझमें विश्वास दिखाया.''
हाल में चेन्नई सुपर किंग्स के कैम्प में चेतेश्वर पुजारा छक्के लगाने की प्रैक्टिस करते दिखे. इस बारे में उन्होंने कहा,
''हां बिल्कुल, मैं छक्के लगाने की प्रैक्टिस कर रहा हूं. शॉर्टर फॉर्मेट में गेंद को मैदान के बाहर पहुंचाने की ज़रूरत होती है. मैं इसकी तैयारी में लगा हूं.''
महेंद्र सिंह धोनी के बारे में चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि माही की कप्तानी में खेलना उनके लिए बेहद इमोशनल मोमेंट है. CSK टीम के प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के बारे में जब पुजारा से पूछा गया तो उन्होंने कहा-
''देखिए ये कप्तान के ऊपर है. जब मैं टीम से जुड़ा तो मुझे पता था कि टीम की मुझसे क्या उम्मीदें हैं.''
पुजारा से 2019 विश्वकप की इंडियन टीम से बाहर रहने पर भी सवाल पूछा गया. इस पर उन्होंने कहा-
''मैं विश्वकप पर कुछ नहीं कह सकता. लेकिन मैं ये ज़रूर कह सकता हूं कि अगर मुझे शॉर्टर फॉर्मेट में थोड़ा अधिक समय मिलता तो बिना किसी शक के मैं बेहतर वनडे क्रिकेटर बनता. वैसे भी मैंने सारे वनडे मैच भारत से बाहर ही खेले हैं.''
चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया में जाकर जिस तरह का प्रदर्शन किया था, माना जा रहा है कि उसी की वजह से धोनी की CSK ने उन्हें खरीदा. अब देखना होगा कि चेन्नई सुपर किंग्स चेतेश्वर पुजारा का किस तरह इस्तेमाल करती है. पुजारा किस तरह आईपीएल में कमाल दिखाते हैं. IPL सीज़न 14 की शुरुआत नौ अप्रेल से होनी है. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स का पहला मुकाबला 10 अप्रेल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होगा.