The Lallantop

रोहित को ‘मोटा’ कहने वाली कांग्रेस की प्रवक्ता शमा ने अब उनकी तारीफ में पढ़े कसीदे

Shama Mohamed Praises Rohit Sharma: शमा ने X पर पोस्ट में लिखा कि Team India को Champions Trophy जीतने में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई. कप्तान रोहित शर्मा को सलाम, जिन्होंने जीत के लिए 76 रन बनाकर मज़बूत नींव रखी. कांग्रेस नेता शमा ने हाल में ही रोहित की ‘बॉडी शेमिंग’ की थी. इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई थी. इसके बाद उन्होंने रोहित पर किया गया अपना पोस्ट Delete कर दिया था और कहा था कि उन्होंने किसी को अपमानित करके लिए पोस्ट नहीं किया था.

post-main-image
बीते दिनों शमा ने रोहित शर्मा पर की थी टिप्पणी. (फोटो- पीटीआई)

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर टिप्पणी के बाद सुर्खियों में आई कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने अब रोहित और उनकी पूरी टीम को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर बधाई दी है. शमा ने कहा, "कप्तान रोहित शर्मा को सलाम और टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई."

बता दें कि 2 मार्च को शमा ने रोहित को ‘मोटा’ बताते हुए वजन कम करने की सलाह दी थी. उन्होंने रोहित को भारत का सबसे ‘अनइम्प्रेसिव कप्तान’ भी बताया था.

शमा ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट में लिखा—

टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई. कप्तान रोहित शर्मा को सलाम, जिन्होंने जीत के लिए 76 रन बनाकर मजबूत नींव रखी. श्रेयस अय्यर और के. एल. राहुल ने महत्वपूर्ण पारियां खेलकर भारत को जीत की ओर अग्रसर किया.

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस प्रवक्ता ने रोहित शर्मा को 'मोटा' कहा था, पार्टी ने पोस्ट ही डिलिट करवा दिया

कांग्रेस नेता शमा ने हाल ही में रोहित की ‘बॉडी शेमिंग’ की थी. इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई थी. इसके बाद उन्होंने रोहित पर किया गया अपना पोस्ट डिलीट कर दिया था और कहा था कि उन्होंने किसी को अपमानित करने के लिए पोस्ट नहीं किया था. वह एक सामान्य पोस्ट था. यह बॉडी शेमिंग के बारे में नहीं, बल्कि फिटनेस के बारे में था.

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला न्यूज़ीलैंड और टीम इंडिया के बीच 9 मार्च को खेला गया था. न्यूज़ीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए सात विकेट खोकर 251 रन बनाए. जवाब में टीम इंडिया ने छह विकेट खोकर और छह गेंद शेष रहते ही मैच जीत लिया. रोहित शर्मा 'प्लेयर ऑफ द मैच' बने. उन्होंने 83 गेंदों पर ताबड़तोड़ 76 रन बनाए. उनकी पारी में तीन छक्के और सात चौके शामिल थे.

ये भी पढ़ेंः रोहित के बाद अब विराट पर शमा का पोस्ट वायरल, कांग्रेस प्रवक्ता ने कंगना के ट्विट के हवाले से किया पलटवार

37 साल के रोहित ODI क्रिकेट में 11 हज़ार से ज़्यादा रन बना चुके हैं. उनका एवरेज 48.74 का है. रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान छह IPL टाइटल जीते हैं. उन्हें IPL का सबसे सफल कप्तान माना जाता है. यही नहीं, रोहित मुंबई इंडियंस के टॉप स्कोरर हैं. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम 2023 के वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची थी. 2024 में भारत ने उन्हीं की कप्तानी में T20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. अब उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है.

वीडियो: Champions Trophy: Rohit-Virat के संन्यास पर क्या पता चल गया?