The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Congress Spokesperson Controversial Comment on Indian Captain Rohit Sharma

कांग्रेस प्रवक्ता ने रोहित शर्मा को 'मोटा' कहा था, पार्टी ने पोस्ट ही डिलीट करवा दिया

'Congress प्रवक्ता' डॉ. शमा मोहम्मद ने X पर Team India के कप्तान Rohit Sharma को 'मोटा' और 'Unimpressive' कहा था. इससे पहले भी शमा, साल 2022 में रोहित की ‘बॉडी लैग्वेंज’ पर कॉमेंट कर चुकी हैं. लेकिन इस बार फैन्स ने उल्टा कांग्रेस नेता को ही ट्रोल करना शुरू कर दिया है. विवाद बढ़ने पर कांग्रेस ने अपनी नेता को पोस्ट डिलीट करने का आदेश दे दिया.

Advertisement
Rohit Sharma
रोहित शर्मा (फाइल फोटो)
pic
रिदम कुमार
3 मार्च 2025 (Updated: 3 मार्च 2025, 02:13 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कांग्रेस की एक नेता ने इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की बॉडी पर कॉमेंट किया है. कांग्रेस प्रवक्ता ने रोहित को ‘फैट’ (मोटा) कहा है. यही नहीं उन्होंने रोहित को भारतीय इतिहास का सबसे ‘अनइम्प्रेसिव’ कैप्टन भी बताया है. उनके इस कॉमेंट पर क्रिकेट लवर्स ने उन्हें आड़े हाथों लिया है. रोहित की ‘बॉडी शेमिंग’ करने पर सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई है. 

इन कांग्रेस प्रवक्ता का नाम है डॉ. शमा मोहम्मद. अपने X बायो में उन्होंने खुद को डेंटिस्ट और नेशनल स्पोक्स्पर्सन- इंडियन नेशनल कांग्रेस बताया है. उन्होंने 2 मार्च को X रोहित को टैग करते हुए लिखा,

एक खिलाड़ी के तौर पर रोहित शर्मा फैट हैं. उन्हें वज़न कम करने की ज़रूरत है. और निश्चित रूप से वह भारत के सबसे अनइम्प्रेसिव कैप्टन भी.

Rohit
कांग्रेस प्रवक्ता का पोस्ट. 

शमा सिर्फ यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने आगे कहा, “रोहित एक साधारण कप्तान हैं. वो सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली जैसों की तुलना में कुछ नहीं हैं.” उन्होंने पोस्ट किया,

उनसे पहले आए गांगुली, तेंदुलकर, द्रविड़, धोनी, कोहली, कपिल देव, शास्त्री और बाकियों की तुलना में उनमें ऐसा क्या वर्ल्ड क्लास है? वो एक मामूली कैप्टन और मामूली खिलाड़ी हैं जिनकी किस्मत अच्छी थी कि वो इंडियन कैप्टन बने.

RO
कांग्रेस प्रवक्ता का पोस्ट. 

रोहित पर उनका ये उनका अकेला पोस्ट नहीं है. इससे पहले साल 2022 में भी वो रोहित की ‘बॉडी लैग्वेंज’ पर कॉमेंट कर चुकी हैं. तब भी उन्होंने रोहित को भारत का सबसे ‘ख़राब’ कप्तान बताया था. सोशल मीडिया पर खुद को चौतरफा घिरते देख शमा ने 2 मार्च वाला अपना पोस्ट डिलिट कर दिया. 

X
शमा का पुराना पोस्ट.

शमा की ताज़ा पोस्ट पर कांग्रेस-बीजेपी दुश्मनी (Rivalry) भी दिखाई दी. बीजेपी नेता राधिका खेड़ा ने शमा पर पलटवार किया. उन्होंने शमा पर रोहित की ‘बॉडी शेमिंग’ करने का आरोप लगाते हुए रिप्लाई किया,

ये वही कांग्रेस है जिसने दशकों तक एथलीटों को अपमानित किया. उन्हें पहचान नहीं दी. अब एक क्रिकेट लीजेंड का मज़ाक उड़ाने की हिम्मत कर रही है? भाई-भतीजावाद पर पलने वाली पार्टी एक सेल्फ-मेड चैंपियन को ज्ञान दे रही है? रोहित शर्मा वर्ल्ड कप जीतने वाले कैप्टन हैं. कांग्रेस को भारत के गौरव पर सस्ते प्रहार करने से पहले अपने डूबते वंशवाद की चिंता करनी चाहिए.

Rohit
BJP नेता का पोस्ट. 

बताते चलें कि राधिका पहले कांग्रेस में ही थीं. उन्होंने मई 2024 में ही बीजेपी जॉइन की थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि कांग्रेस में उन्हें हिंदू, सनातनी और रामभक्त होने की सज़ा मिल रही थी.

इसके बाद X पर यूज़र्स ने शमा को आड़े हाथों लिया. आदित्य जोशी नाम के यूज़र ने रोहित के रिकॉर्ड्स गिनवाए. उन्होंने पोस्ट किया,

“मामूली?” रोहित के नाम तीन डबल सेंचुरी हैं जो दूसरों के पास एक से ज़्यादा नहीं है. सबसे ज़्यादा ODI इंडिविजुअल स्कोर (264). जिसे कोई छूना आसान नहीं है. रोहित 5 बार IPL जितने वाले कैप्टन हैं.

User
यूज़र का कॉमेंट.

निशांत नाम के यूज़र ने उन्हें नसीहत देते हुए कहा, “बेहतर होगा कि आप अपने बॉस की तरफ देखें जो पॉलिटिक्स के लिए बिलकुल ही अनफिट हैं और चुनाव हारने में इतिहास बना रहे हैं. रोहित ने हमें गर्व महसूस कराया है, करा रहे हैं और कराते रहेंगे.”

RR
X यूज़र पोस्ट

एक अन्य यूज़र ने लिखा,

देश के सबसे बेस्ट वाइट बॉल क्रिकेट के खिलाड़ियों में से एक को ऐसा कहना बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है. उसी शरीर से उन्होंने ढेरों रन बनाए हैं. सम्मान न भी देना हो लेकिन कम से कम खिलाड़ियों को नीचा तो मत दिखाओ.

X
X यूज़र पोस्ट

चलिए कुछ और ऐसे ही पोस्ट आपको दिखाते हैंः 

X
X यूज़र पोस्ट
X
X यूज़र पोस्ट
s
X यूज़र पोस्ट
रोहित शर्मा का क्रिकेटिंग करियर

37 साल के रोहित ODI क्रिकेट में 11 हज़ार से ज़्यादा रन बना चुके हैं. उनका एवरेज 48.74 का है. इंग्लैंड के खिलाफ सीरिज़ में उन्होंने 119 रन बनाए थे. रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान छह आईपीएल टाइटल जीते हैं. उन्हें IPL का सबसे सफल कप्तान माना जाता है. यही नहीं रोहित मुंबई इंडियंस के टॉप स्कोरर हैं. IPL में 6000 से ज़्यादा रन बनाने वाले सिर्फ चार बैटरों में से एक हैं. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम 2023 के वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची थी. वहीं, 2024 में भारत ने उन्हीं की कप्तानी में T20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम ने सेमीफाइनल में भी जगह पक्की कर ली है.

वीडियो: IND vs NZ: 'इतना कूदना आता है तो Olympics में जाओ', Virat Kohli के फैन्स इस कंपनी पर क्यों भड़के?

Advertisement