The Lallantop

महिला वर्ल्ड कप : बांग्लादेश के सामने ट्रायोन-डिक्लार्क ने दोहराया भारत वाला कारनामा, साउथ अफ्रीका टॉप 3 में

साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर Chloe Tryon और Nadine De Klarke ने बांग्लादेश के सामने भारत वाला कारनामा दोहरा दिया. लगातार तीसरा मुकाबला जीतकर साउथ अफ्रीका अब टॉप 3 में पहुंच गया है.

Advertisement
post-main-image
ट्रायोन ने बांग्लादेश के ख‍िलाफ 64 रनों की जबरदस्त इनिंग खेली. (फोटो-PTI)

वीमेंस वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में एकतरफा हार के बाद साउथ अफ्रीकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार तीसरा मुकाबला जीत लिया. वि‍शाखापत्तनम में टीम इंडिया के ख‍िलाफ टॉप ऑर्डर के फ्लॉप होने के बाद क्लो ट्रायोन और नदिन ड‍िक्लार्क ने जिस तरह की बैटिंग की थी, लगभग वैसी ही पर‍िस्थि‍ति से टीम ने इस मैच में भी वापसी करते हुए जीत दर्ज की. बांग्लादेश के 233 रन के टारगेट को चेज करते हुए एक बार फिर साउथ अफ्रीकी टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा. टीम ने महज 78 रन पर 5 विकेट गंवा दिए. लेकिन, इसके बाद ऑलराउंडर मारिजाने कैप और क्लो ट्रायोन ने पचासा जड़कर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया. अंत में एक बार फिर पिछले मैच की स्टार रहीं नदिन डिक्लार्क ने एक छोर संभाले रखा और 3 विकेट से साउथ अफ्रीका की जीत दिला दी. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
कैप और ट्रायोन ने संभाल लिया

बांग्लादेश की बॉलर्स की ड‍िसिप्ल‍िन्ड लाइन लेंथ के कारण साउथ अफ्रीकी टीम चेज के दौरान बड़ी मुश्किल में फंस गई थी. लेकिन, इसके बाद कैप और ट्रायोन की सबसे अनुभवी जोड़ी ने छठे विकेट के लिए 85 रन की पार्टनरश‍िप करके साउथ अफ्रीका को मैच में बनाए रखा. कैप ने 71 बॉल्स में 4 चौकों और एक छक्के की मदद से 56 रन बनाए. वह नाहिदा का शिकार हुईं, जब शोरना ने लॉन्ग ऑफ पर उनका कैच लपका. इसके बाद ट्रायोन ने मोर्चा संभाला, लेकिन 69 गेंद में 62 रन बनाने के बाद वह उस समय रन आउट हो गईं जब उनकी टीम को 31 गेंद में 35 रन की जरूरत थी. लेकिन, डिक्लार्क ने 29 बॉल्स में 4 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 37 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया. उन्होंने अंतिम ओवर में जब साउथ अफ्रीका को 8 रन बनाने थे, एक चौका और एक छक्का लगाकर मैच खत्म कर दिया. हालांकि, इससे एक ओवर पहले लॉन्ग ऑफ पर ड‍िक्लार्क को नाहिदा ने फंसा लिया था, लेकिन शोरना वो कैच नहीं पकड़ सकीं.

Advertisement

ये भी पढ़ें : विव रिचर्ड्स ने अफरीदी का नाम लेकर सहवाग के लिए कुछ ऐसा कहा कि वीरू ने हाथ जोड़ लिए

शोरना की रिकॉर्ड फ‍िफ्टी बेकार

सेकंड लास्ट ओवर में डिक्लार्क का कैच छोड़ने से पहले, शोरना ने इस मैच में कुछ भी गलत नहीं किया था. बैटिंग के दौरान उन्होंने महज 35 बॉल्स पर पचासा जड़कर बांग्लादेश के स्कोर को 232 तक पहुंचाया था. एक समय लग रहा था कि बांग्लादेश टीम 200 रन तक भी नहीं पहुंच सकेगी. लेकिन, शोरना ने आखिरी 5 ओवरों में तस्वीर बदल दी. उन्होंने 35 बॉल्स में 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 51 रन बनाकर टीम को संकट से निकाला. ऋतु ने उनका बखूबी साथ देते हुए 8 बॉल्स में 19 रन बनाए. हालांकि, इन दोनों की मेहनत बेकार हो गई. बांग्लादेश की ये वर्ल्ड कप में 4 मुकाबलों में तीसरी हार है.

वहीं, पॉइंट्स टेबल की बात करें तो, लगातार तीसरी जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका अब भारत को चौथे स्थान पर धकेल कर 4 मैचों में 6 पॉइंट्स लेकर तीसरे स्थान पर है. आस्ट्रेलिया 4 मैचों में 7 पॉइंट्स लेकर टॉप पर और इंग्लैंड तीनों मैच जीतकर 6 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है. भारत के 4 मैचों में 4 अंक हैं. 

Advertisement

वीडियो: अमनजोत कौर, जिन्होंने World Cup के पहले मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया

Advertisement