अहमदाबाद टेस्ट में एकतरफा जीत के बाद ऐसा लग रहा था कि दिल्ली में भी ऐसा ही होगा. शायद यही सोचकर वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने पहली पारी में 518 रन बनाकर वेस्टइंडीज को फॉलो ऑन दिया. हालांकि वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में जो किया उसे देखकर भारत के फॉलो ऑन के फैसले पर सवाल उठ गए हैं. लोगों का कहना है कि भारत ने वेस्टइंडीज को कमतर आंका और इसी कारण ऐसा हुआ.
भारत को भारी पड़ा फॉलोऑन देना? फैन्स ने गंभीर-गिल को घेर लिया
भारत ने अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 518 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी. इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 248 रन ही बना पाई थी और उसे फॉलोऑन करना पड़ा था. इस फैसले पर कई फैन्स ने सवाल उठाए हैं.
.webp?width=360)

भारत ने अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 518 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी. जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 248 रन ही बना पाई थी और उसे फॉलोऑन करना पड़ा था. भारत को इसका खामियाजा उठाना पड़ा. कप्तान शुभमन गिल के इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर इसे लेकर अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं. ऋषिकेश्वरन सीए नाम के यूजर ने लिखा,
पारी घोषित करना और फॉलो ऑन, दोनों ही चीजें खिलाड़ियों को आराम देने के लिए की गई. हालांकि दोनों ही चीजों से भारतीय खिलाड़ी ज्यादा थक गए.
एक अन्य यूजर ने लिखा,
अब भी समझ नहीं आ रहा कि भारत ने इस पिच पर फॉलो ऑन क्यों दिया. साफ दिख रहा था कि पिच स्लो और टूट रही है. क्या हमने वेस्टइंडीज को अंडरएस्टिमेट किया ? हमें कहीं जाने की जल्दी थी क्या?
सैम रॉय नाम के यूजर ने लिखा,
पता नहीं गेंदबाज संतुष्ट थे या नहीं, लेकिन कप्तान जरूर ओवरकॉन्फिडेंट थे. तभी उन्होंने जल्दी पारी घोषित की और फॉलो ऑन दिया. जबकि उस समय 80 से ज्यादा ओवर का खेल बचा हुआ था. धीमी पिच और वेस्टइंडीज की अच्छी बल्लेबाजी और भारतीय गेंदबाजों की थकान ने मेहमान टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचने दिया.
एक अन्य यूजर ने वेस्टइंडीज के दूसरी पारी के स्कोर पर लिखा,
स्टुपिड तरीके से पारी घोषित करने और फिर फॉलो ऑन के बाद यह बनता था. वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने आखिरकार बेहतरीन खेल दिखाया.
एक और यूजर ने लिखा,
भारत अब भी यह मैच जीतेगा. जिस तरह पारी घोषित की और फिर बिना मतलब के फॉलो ऑन दिया, और फिर वेस्टइंडीज ने अच्छी बल्लेबाजी की. इससे उस टीम को वापसी का मौका मिला.
भारत की पकड़ में मुकाबला
वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में अच्छी चुनौती पेश की लेकिन वो पर्याप्त नहीं थी . भारत को दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच को जीतने और सीरीज में क्लीनस्वीप करने के लिए अब केवल 58 रन की जरूरत है. वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में 390 रन बनाए. जॉन कैम्पबेल ने 199 गेंदों पर 115 रन बनाए. वहीं, शाई होप ने 214 गेंदों पर 103 रन बनाए. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 177 रन की साझेदारी हुई. इसके बाद भारत के सामने 121 रन का लक्ष्य रखा. भारत ने सोमवार को चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 63 रन बनाए हैं.
वीडियो: महिला वन डे वर्ल्ड कप में स्मृति मंधाना का शानदार प्रदर्शन, विराट कोहली का कौन सा रिकॉर्ड तोडा?