The Lallantop

'वरुण चक्रवर्ती ने हमें अलग सिरदर्द दे दिया... ' जीत के बाद ऐसा क्यों बोले रोहित शर्मा?

Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में इंडियन टीम में एकमात्र बदलाव के तौर पर स्पिनर Varun Chakaravarthy को शामिल किया गया था. वरुण ने इस बदलाव को सही साबित भी किया. मैच में 5 विकेट झटके.

post-main-image
रोहित ने बताया कि टीम मैनेजमेंट वरुण को ट्राई करना चाहता था. (फोटो- AP)

Champions Trophy 2025 के आखिरी लीग मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हरा दिया (India beats New Zealand) है. टीम में एकमात्र बदलाव के तौर पर मैच में स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) को शामिल किया गया था. वरुण ने इस बदलाव को सही साबित भी किया. मैच में 5 विकेट झटके. मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वरुण के सेलेक्शन और सेमीफाइनल मैच पर बात की. रोहित ने बताया कि टीम मैनेजमेंट वरुण को ट्राई करना चाहता था.

मैच के बाद ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि टीम ने परफेक्ट गेम खेला. उन्होंने बताया,

“टॉप पर फिनिश करना महत्वपूर्ण है. न्यूजीलैंड की टीम बढ़िया है, और वो अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं. हमने परफेक्ट गेम खेला. 30 रन पर तीन विकेट खोने के बाद पार्टनरशिप बनानी जरूरी थी. मुझे लगता है हमने अच्छा टारगेट बनाया था. हमारे पास ऐसा स्कोर डिफेंड करने के लिए क्वालिटी बॉलिंग है.”

मैच में 5 विकेट लेने वाले वरुण चक्रवर्ती के बारे में रोहित ने कहा,

“वरुण में कुछ अलग है, इसलिए हम कोशिश करना चाहते थे और देखना चाहते थे कि वो क्या ऑफर कर सकते हैं. हमने अगले गेम के बारे में ज्यादा नहीं सोचा है, लेकिन ऐसा सिरदर्द होना अच्छा है.”

रोहित ने आगे कहा,

“ऐसे कम मैचों वाले टूर्नामेंट में हर गेम जीतना और सब कुछ सही करना जरूरी होता है. जल्द से जल्द गलतियां सही करनी होती हैं.”

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मैच पर रोहित बोले,

“वो मैच बढ़िया होगा. ऑस्ट्रेलिया की टीम के पास ICC टूर्नामेंटों में अच्छा खेलने का इतिहास है. लेकिन ये हमारे बारे में है और हम उस विशेष दिन क्या अच्छा करना चाहते हैं. ये एक शानदार मुकाबला होगा, इसका बेसब्री से इंतजार है. उम्मीद है कि हम एक जीत अपने नाम कर पाएंगे.”

सैंटनर ने अय्यर-पांड्या की तारीफ की

वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सैंटनर ने टीम इंडिया के बैटर श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या की तारीफ की. वो बोले,

“भारतीय टीम ने मिडिल के ओवर्स में बढ़िया किया. श्रेयस ने शानदार नॉक खेली. जिसे हार्दिक पांड्या ने अच्छे से फिनिश किया. हमने जितना सोचा था, विकेट उससे कहीं ज्यादा स्पिन किया. भारत के चार क्वालिटी स्पिनर्स ने हम पर प्रेशर बनाए रखा.”

विलियमसन को छोड़ सब फेल

मैच में 250 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने धीमी शुरुआत की. लेकिन विलिमसन ने एक एंड थामे रखा. 17 रन पर टीम को पहला झटका लगा. इसके बाद 93 रन पर टीम ने तीन विकेट खो दिए. विलियमसन तो एक तरफ खड़े थे, लेकिन दूसरा एंड संभालने के लिए कोई भी नहीं टिक पा रहा था. विलियमसन ने 81 रन बनाए. इसके अलावा मिशेल सैंटनर ने 28 और विल यंग ने 22 रनों की पारी खेली. इन तीनों के अलावा कोई भी बैटर 17 रनों से ज्यादा स्कोर नहीं कर पाया.

टीम इंडिया के लिए वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए. उन्होंने अपने स्पेल में 42 रन दिए. कुलदीप यादव ने 2 विकेट अपने नाम किए. वहीं हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया. टीम इंडिया ने ये मैच 44 रनों से अपने नाम किया. इसका मतलब ये है कि इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मार्च को अपना सेमीफाइनल मैच खेलेगी.

वीडियो: Champions Trophy: सेमीफाइनल में पहुंचा Australia, क्या आगे बढ़ेगा अफगानिस्तान का सफर?