The Lallantop

पाकिस्तान Champions Trophy से बाहर, न्यूजीलैंड की बांग्लादेश पर जीत

न्यूजीलैंड के लिए इन फॉर्म रचिन रविन्द्र और टॉम लैथम ने मैच लगभग सील कर दिया. दोनों के बीच 129 रनों की साझेदारी हुई. रचिन ने 105 गेंदों में 112 रन बनाए. उनकी पारी में 12 चौके और 1 छक्का शामिल था. टॉम लैथम ने 55 रनों की पारी खेली.

post-main-image
ICC के ODI इवेंट्स में रविन्द्र न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले प्लेयर बन गए हैं. (फोटो- AP)

Champions Trophy 2025 में न्यूजीलैंड वर्सेस बांग्लादेश मैच. न्यूजीलैंड की टीम ने मैच 5 विकेट से जीत लिया है. इसी के साथ टूर्नामेंट की होस्ट पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी से ऑफिशियली बाहर हो गई है (Pakistan out of ICC Champions Trophy). बांग्लादेश की टीम भी अब इस टूर्नामेंट में आगे नहीं जा पाएगी. यानी, भारत और न्यूजीलैंड की टीमें ग्रुप A से सेमीफाइनल खेलेंगी.

न्यूजीलैंड के लिए रचिन रविन्द्र ने शानदार सेंचुरी लगाई. मैच में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सैंटनर ने पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. बांग्लादेश की टीम ने सधी हुई शुरुआत की. टीम को 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर तंजीद हसन के रूप में पहला झटका लगा. 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर मेहदी हसन मिराज 13 रन बनाकर आउट हो गए.

बांग्लादेश के लिए कप्तान शांतो ने एक छोर संभालने रखा, लेकिन उनका साथ देने के लिए कोई भी बैटर टिक नहीं पाया. 38वें ओवर की दूसरी बॉल पर शांतो 77 रन बनाकर आउट हो गए. इस वक्त टीम का स्कोर 163 रन था. शांतो के आउट होने के बाद जकर अली ने 45 और रिशाद हुसैन ने 26 रन तो बनाए, लेकिन टीम बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई. पूरी टीम 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 236 रन ही बना सकी.

237 रनों का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को पहले ही ओवर में झटका लगा. विल यंग बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर केन विलियसन भी आउट हो गए. उन्होंने मात्र 5 रन स्कोर किए. इसके बाद 16वें ओवर की चौथी बॉल पर डेवोन कॉनवे भी आउट हो गए. कॉनवे वे 30 रनोें की पारी खेली.

लेकिन इसके बाद न्यूजीलैंड के लिए इन फॉर्म रचिन रविन्द्र और टॉम लैथम ने मैच लगभग सील कर दिया. दोनों के बीच 129 रनों की साझेदारी हुई. रचिन ने 105 गेंदों में 112 रन बनाए. उनकी पारी में 12 चौके और 1 छक्का शामिल था. टॉम लैथम ने 55 रनों की पारी खेली. अंत में ग्लेन फिलिप्स ने 21 और माइकल ब्रेसवेल ने 11 रन बनाकर टीम को 46.1 ओवरों में टारगेट तक पहुंचा दिया.

ब्रेसवेल बने प्लेयर ऑफ दी मैच

मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले माइकल ब्रेसवेल को प्लेयर ऑफ दी मैच अवॉर्ड मिला. ब्रेसवेल ने 10 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट लिए.

रचिन रविन्द्र ने न्यूजीलैंड की तरफ से नया रिकॉर्ड बनाया. ICC के ODI इवेंट्स में रविन्द्र न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले प्लेयर बन गए हैं. 11 पारियों में उनके नाम अब 4 शतक हैं. उनके बाद केन विलियसन का नाम आता है. जिन्होंने 34 पारियों में 3 शतक लगाए हैं. वहीं नाथन एस्टल के नाम 35 पारियों में 3 शतक हैं.

वीडियो: Champions Trophy: भारत की जीत के बाद छलका पाकिस्तानी फैंस का दर्द

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स