The Lallantop

ग्लेन फिलिप्स ने विराट का कैच तो लिया, पर उनकी इस दिक्कत के बारे में किसी को खबर नहीं!

Glenn Phillips ने बताया कि वो कोशिश करते हैं कि अपने बेसिक्स पर फोकस करें, और फिर कभी-कभी किस्मत भी उनका साथ देती है.

Advertisement
post-main-image
Phillips अपनी बॉलिंग, बैटिंग और फील्डिंग के साथ-साथ विकेटकीपिंग की क्षमता के कारण न्यूजीलैंड टीम के लिए एक महत्वपूर्ण प्लेयर हैं. (फोटो-AP)

इंडियन टीम ने Champions Trophy 2025 में अपने ग्रुप में टॉप में फिनिश किया. आखिरी लीग मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराया (India beat New Zealand). मैच में न्यूज़ीलैंड की तरफ से मैट हेनरी (Matt Henry) और भारत की तरफ से वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) ने 5-5 विकेट लिए. लेकिन मैच में सबसे ज्यादा चर्चा ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) ने बटोरी. विराट कोहली (Virat Kohli) का बेहतरीन कैच लेकर. दुनिया के सबसे बेहतरीन फिल्डर्स में से एक फिलिप्स, इतने शानदार कैच कैसे लेते हैं? ये जवाब खुद फिलिप्स ने दिया है. इस बारे में बताएंगे, लेकिन पहले जानते हैं कि इंडिया के खिलाफ मैच में फिलिप्स ने क्या किया था?

Advertisement

मैच में न्यूजीलैंड के कैप्टन मिशेल सैंटनर ने टॉस जीतकर भारत को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया. इंडियन टीम की शुरुआत सही नहीं रही. 6 ओवर में 24 रन के भीतर टीम के दोनों ओपनर पवेलियन लौट गए थे. रोहित शर्मा ने 15 रन बनाए. और शुभमन गिल 2 रन बनाकर आउट हो गए. 7वें ओवर की तीसरे गेंद पर विराट कोहली ने मैट हेनरी को पॉइंट के ऊपर से चौका मारा. पॉइंट पर फील्डर थे ग्लेन फिलिप्स. लेकिन कोहली का शॉट उनके ऊपर से निकल गया.

Advertisement

अगली बॉल पर कोहली ने फिर से उसी एरिया में शॉट लगाया. इस बार शॉट काफी तेज था. बॉल पॉइंट पर खड़े फिलिप्स के दाहिने हाथ की तरफ गई. फिलिप्स ने डाइव लगाई, और बॉल उनके हाथ में थी. कोहली के लिए ये अचंभे से कम नहीं था. पर वो आउट हो चुके थे. फिलिप्स का रिएक्शन वैसा ही था, जैसा हमेशा होता है. लेकिन फिलिप्स ने मैच से पहले ऐसे कैचों पर बात की थी.

भारत के खिलाफ मैच से पहले 1 मार्च को फिलिप्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि वो चाहते हैं कि उनके हाथों में गोंद (glue) होता, लेकिन बात इसके विपरीत है. फिलिप्स ने बताया,

“काश मैं कह पाता कि मेरे पास एक छोटा ग्लू टैग है. जिसका मैं इस्तेमाल करता हूं. लेकिन दुर्भाग्य से, ऐसा नहीं है. बल्कि इसका उल्टा है, मेरे हाथों में पसीना ज्यादा रहता है.”

Advertisement

जब फिलिप्स से ये पूछा गया कि अगर कोई ग्लू नहीं है, तो ऐसे कैच लेने के पीछे क्या सक्सेस मंत्रा है? उन्होंने बताया,

“ये स्पष्ट रूप से आपकी मेहनत पर निर्भर करता है. मैं कोशिश करता हूं कि अपने बेसिक्स पर फोकस करूं, और फिर कभी-कभी किस्मत भी इसमें अपनी भूमिका निभाती है. मुझे लगता है कि इसमें किस्मत का बहुत बड़ा हाथ होता है.”

बता दें कि फिलिप्स अपनी बॉलिंग, बैटिंग और फील्डिंग के साथ-साथ विकेटकीपिंग की क्षमता के कारण न्यूजीलैंड टीम के लिए एक महत्वपूर्ण प्लेयर हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने मोहम्मद रिजवान का भी बेहतरीन कैच लपका था. इससे पहले भी वो हर फॉर्मैट में अपनी कैचिंग एबिलिटी सभी को दिखा चुके हैं.

टूर्नामेंट की बात करें तो 4 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा. वहीं 5 मार्च को न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें दूसरा सेमीफाइल खेलेंगी. फाइनल मैच 9 मार्च को होना तय है.

वीडियो: Champions Trophy 2025: Axar Patel का दमदार परफॉर्मेंस, Rahul को भी रहेगा याद

Advertisement